(Things Not To Do If You Have Blackheads) महिलाएं अपनी स्किन को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं। इसके लिए वे इंटरनेट की मदद से कई तरीके के ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं।
लेकिन ब्लैकहेड्स एकमात्र ऐसी स्किन प्रॉब्लम होती है, जिसे अगर आप सही तरह से समय-समय पर ट्रीटमेंट नहीं देंगी, तो वे स्किन को भद्दा और बेजान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
वहीं कई महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं, जिन्हें इस बात की कोई जानकारी ही नहीं होती है कि वे किस तरह से ब्लैकहेड्स को ट्रीट कर सकती हैं और वे इसी कारण ब्लैकहेड्स को गलत तरह से ट्रीट करती रहती हैं।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो भूलकर भी न करें ये चीजें, नहीं तो ब्लैकहेड्स घटने की जगह और बढ़ जाएंगे।
कम से कम करें इस चीज का इस्तेमाल (Avoid Using Nose Strips To Remove Blackheads)

- आपको बता दें कि अगर आपके नोज पर ब्लैकहेड्स मौजूद हैं, तो आप नोज स्ट्रिप का इस्तेमाल कम से कम ही करें।
- ऐसा इसलिए क्योंकि नोज स्ट्रिप का बार-बार इस्तेमाल करने से नोज के ऊपर मौजूद पोर्स धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं।
- जिसके कारण ही ब्लैकहेड्स का होना बढ़ जाता है।
- साथ ही नोज स्ट्रिप को उतारते समय नोज की स्किन बेहद जोर से खिंच जाती है।
- जिसके कारण स्किन भी डैमेज होने लगती है।
इसे भी पढ़ें :डार्क सर्कल्स से खराब लग रहा है चेहरा, तो दूध की मदद से कम करें ये समस्या
इस तरीके को बिल्कुल न अपनाएं (Do Not Use Your Nails To Remove Blackheads)

- कई बार महिलाएं जल्दबाजी के कारण ब्लैकहेड्स को निकलने के लिए अपने नाखूनों का इस्तेमाल करती हैं।
- आपको बता दें कि ऐसा करने से कुछ समय के लिए ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं, लेकिन नाखूनों के इस्तेमाल से स्किन डैमेज होने लगती है।
- साथ ही चेहरे पर मौजूद पोर्स में तेल का उत्पात बढ़ने लगता है।
- जिसके कारण ब्लैकहेड्स का बढ़ना लाजमी होता है।
इसे भी पढ़ें :होंठों के ऊपर कालेपन से परेशान हैं तो अपनाएं सबसे सस्ते और अच्छे टिप्स
भूल कर भी इस चीज को स्किप न करें (Use Toner To Minimize Pores On Nose)

- अगर आपके नोज पर ब्लैकहेड्स होते है, तो आप टोनर का इस्तेमाल जरूर ही करें।
- ऐसा इसलिए क्योंकि टोनर पोर्स का साइज बढ़ा होने से रोकने में मदद करता है।
- साथ ही इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स कम होने लगते हैं।
- इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का टोनर खरीद सकती हैं।
- आप चाहे तो टोनर को घर में भी बना सकती हैं।
- ध्यान रहें कि आप इसके लिए कोई भी पोर मिनिमाइज करने वाला ही टोनर खरीदें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों