पिछले कुछ समय में ब्यूटी इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है। आज के समय में महिलाएं अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए सिर्फ फेस वॉश या मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल नहीं करती हैं। बल्कि अब महिलाएं फेस सीरम भी इस्तेमाल करने लगी हैं। सीरम आपकी स्किन में गहराई से प्रवेश करते हैं और एक्ने सहित पिगमेंटेशन, सन डैमेज व रिंकल्स आदि समस्याओं से निपटने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, सीरम में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सहित कई तरह के पोषक तत्व होते हैं।
यकीनन फेस सीरम स्किन को लाभ पहुंचाते हैं। लेकिन फिर भी महिलाएं फेस सीरम को लेकर कई तरह के मिथ्स सच मान लेती हैं और फिर फेस सीरम का इस्तेमाल करने से बचती हैं। हो सकता है कि आपके मन में भी फेस सीरम को लेकर कई तरह के मिथ्स हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सीरम से जुड़े मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-
मिथक 1- सेंसेटिव स्किन के लिए नहीं होते सीरम
सच्चाई- बहुत सी महिलाएं यह मानती हैं कि सीरम स्किन के लिए काफी स्ट्रांग होते हैं और इसलिए ये हर किसी के लिए नहीं बने हैं। खासतौर से, सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को तो बिल्कुल भी सीरम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हो सकता है कि आप भी कुछ ऐसा ही सोचती हों। हालांकि यह सच नही है। आजकल मार्केट में डिफरेंट टाइप के सीरम मिलते हैं, जो डिफरेंट टाइप की स्किन को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं। इसलिए, आप अपनी स्किन को ध्यान में रखकर सीरम को चुन सकती हैं। हालांकि, किसी भी स्किन को सीधे फेस पर अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें।
इसे भी पढ़ें-सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाए जा सकते हैं यह सीरम
मिथक 2- सीरम लगाने के बाद मॉइश्चराइजर की नहीं होती जरूरत
सच्चाई- कुछ महिलाएं यह भी सोचती हैं कि सीरम उनकी स्किन को मॉइश्चराइज करता है, इसलिए इसके इस्तेमाल के बाद उन्हें मॉइश्चराइजर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यह पूरी तरह से सच नहीं है। अगर मौसम गर्म है और आपकी स्किन नेचुरली ऑयली है तो ऐसे में आप सीरम लगाने के बाद कभी-कभी मॉइश्चराइजर को स्किप कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन रूखी है और ठंड का मौसम है तो ऐसे में आपको सीरम लगाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना उतना ही आवश्यक है।(सेंसिटिव स्किन केयर टिप्स)
मिथक 3- 30 की उम्र के बाद ही लगाएं फेस सीरम
सच्चाई- ऐसा कहा जाता है कि सीरम को 30 की उम्र के बाद ही अप्लाई करना चाहिए। हालांकि, यह सच नहीं है। हर महिला की स्किन और उसकी जरूरतें अलग होती है। इसलिए, जब आपको यह महसूस होने लगे कि सिर्फ मॉइश्चराइजर आपकी स्किन के लिए पर्याप्त नहीं है या फिर आप अपनी स्किन को एक कदम आगे बढ़कर उसकी केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में फेस सीरम लगाया जा सकता है। वास्तव में, फेस सीरम लगाने का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है।
इसे भी पढ़ें-मॉश्चराइजर क्रीम खरीदते वक्त ध्यान रखें ये 5 बातें
मिथक 4- सीरम लगाना पॉकेट फ्रेंडली नहीं है।
सच्चाई- यह सच है कि सीरम स्किन को लाभ पहुंचाता है। लेकिन कुछ महिलाएं इसके फायदों को जानने के बाद भी सीरम का इस्तेमाल करने से कतराती हैं। उन्हें लगता है कि सीरम इस्तेमाल करना एक पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन नहीं है। हालांकि, यह भी पूरी तरह से सच नहीं है। मार्केट में मिलने वाले सीरम महंगे हो सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो नेचुरल इंग्रीडिएंट की मदद से इसे खुद घर पर भी बना सकती हैं। इसमें आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी।(मॉइश्चराइजर से जुड़े यह हैक्स अपनाएं)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों