कोरियन महिलाएं दुनिया भर में अपनी सुंदरता के लिए फेमस हैं। जिसके कारण दमकती और मुलायम त्वचा के लिए कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट काफी दिनों से ट्रेंड में बने हुए हैं। इंडिया में भी लोग इन कोरियन प्रोडक्ट और फेस पैक को बहुत पसंद कर रहे हैं। आप इन्हें ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप घर पर होम मेड कोरियन फेस मास्क भी बना सकती हैं।
इन्हीं कोरियन फेस मास्क में स्किन केयर के लिए रबर मास्क को बहुत पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप भी अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए रबर मास्क का प्रयोग कर सकती हैं। रबर फेस मास्क ना केवल स्किन को क्लीन करता है बल्कि त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है। चलिए आज हम आपको बताएंगे इसके फायदे और प्रयोग करने का सही तरीका।
रबर फेस मास्क दूसरे मास्क की तुलना में थोड़ा मोटा होता है। ये देखने में क्ले और जैली के पेस्ट जैसा होता है। इसकी सबसे अच्छी खासियत ये है कि ये अपने वजन से 15 गुना तक ज्यादा पानी सोख लेता हैं , जो चेहरे को हाइड्रेट करने में मददगार होता है। बाजार में आपको रबर फेस मास्क में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी। आप अपनी स्किन के अनुसार रबर फेस मास्क का प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें-निखरी और साफ स्किन पाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं ये कोरियन Face Mask
इसे भी पढ़ें- चाहती हैं ग्लोइंग स्किन पाना तो घर पर बनाएं ये फ्रूट मास्क
रबर फेस मास्क हमारी स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं। ये डेड सेल्स को भी खत्म कर देता है। इसके साथ ही चेहरे से झुर्रियां, ब्लैकहेड्स, आदि जैसी समस्याओं को भी कम करने में बहुत मददगार साबित होता है। ये स्किन में पानी को रोक लेता है, जिसके कारण त्वचा में नमी बनी रहती है। कोरियन रबर फेस मास्क स्किन को डिटॉक्सिफाइंग के लिए भी जाने जाते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
pic credit freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।