herzindagi
homemade Face Mask

स्किन केयर करने के लिए घर पर ही बनाएं ये हर्बल फेस मास्क

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की केयर करना चाहती हैं तो घर पर ही इन हर्बल फेस मास्क को बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-10-19, 17:40 IST

हर महिला एक नेचुरल ग्लोइंग और ब्यूटीफुल स्किन पाना चाहती है। मेकअप भले ही कुछ वक्त के लिए आपके चेहरे के दाग-धब्बों व कमियों को छिपा दे, लेकिन क्लीयर स्किन की बात ही कुछ और होती है। यही कारण है कि महिलाएं अपनी स्किन का निखार बरकरार रखने के लिए एक स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। जिसमें वह कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

हालांकि, सुंदरता का खजाना प्रकृति में ही छिपा है। प्रकृति ने हमें ऐसी कई हर्ब्स दी हैं, जो सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी गुणकारी है। अगर इन हर्ब्स को स्किन पर अप्लाई किया जाए तो ना केवल आपकी स्किन नेचुरल तरीके से दमकने लगती है, बल्कि स्किन पर मौजूद कील-मुंहासे, डार्क सर्कल्स व दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ होममेड हर्बल फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकती हैं-

हल्दी व नीम से बनाएं फेस मास्क

face mask with turmeric and neem in hindi

अगर आपके फेस पर कील-मुंहासे या एक्ने हैं तो ऐसे में आप हल्दी व नीम की मदद से भी एक फेस मास्क बना सकती हैं। यह हर्बल फेस्क मास्क आपको एक क्लीयर स्किन देगा।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा छोटा चम्मच हल्दी
  • नीम एक मुट्ठी
  • गुलाब जल

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले नीम को अच्छी तरह धो लें और फिर उसे पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
  • अब आप इसमें थोड़ी सी हल्दी व आवश्यकतानुसार गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और इस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • करीबन दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और अंत में पानी की मदद से चेहरे को साफ करें।

एलोवेरा की मदद से बनाएं हर्बल फेस मास्क

herbal face mask with aloe vera

एलोवेरा का फेस मास्क स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट प्रदान करने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग भी बनाता है। आप इसके जेल को सीधे अपनी स्किन पर लगा सकती हैं या एक फेस मास्क बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चौथाई चम्मच नीम का पाउडर
  • आधा चम्मच कच्चा शहद

इसे भी पढ़ें-चाहती हैं ग्लोइंग स्किन पाना तो घर पर बनाएं ये फ्रूट मास्क

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले सभी सामग्री को एक बाउल में डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप अपने फेस को क्लीन करके इस पैक को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाकर छोड़ दें।
  • करीबन 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को पानी की मदद से धोएं और उसे मॉइश्चराइज करें।
  • अगर आपके पास नीम पाउडर नहीं है तो आप सिर्फ एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिक्स करके भी एक फेस पैक तैयार कर सकती हैं।

चंदन से बनाएं फेस पैक

face pack with sandalwood powder

चंदन पाउडर में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण आपकी स्किन को अधिक यंगर बनाने में मददगार है। यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मददगार है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच चंदन पाउडर
  • आधा चम्मच ताजा दही
  • आधा चम्मच कच्चा शहद

इसे भी पढ़ें-स्किन के अनुसार किचन इंग्रीडिएंट्स से बनाएं होममेड फेस पैक

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में चंदन पाउडर और दही डालकर मिक्स करें।
  • अब इसमें कच्चा शहद भी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, सादे पानी की मदद से चेहरे को वॉश करें।

डिस्क्लेमर- उपरोक्त लेख में लिखे किसी भी फेस पैक को अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है तो एक बार एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

तो अब आप भी इन फेस मास्क को अपनी स्किन पर अप्लाई करें और अपने चेहरे की रंगत को निखरते हुए देखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।