herzindagi
shahnaz husain homemade face packs tips images

स्किन के अनुसार किचन इंग्रीडिएंट्स से बनाएं होममेड फेस पैक

ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आप शहनाज हुसैन के द्वारा बताए गए कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-06-22, 17:29 IST

खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने की ख्वाहिश में महिलाएं कई बार बाजार में आने वाले महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स की ओर आकर्षित हो जाती हैं। हालांकि, कुछ प्रोडक्‍ट्स नेचुरल चीजों से बनाए जाते हैं और बेहद असरदार भी होते हैं। मगर यही नेचुरल चीजें हमें हमारी रसोई में भी मिल जाती हैं, जिनका उपयोग करके हम घर पर ही स्किन टाइप के अनुसार फेस पैक बना सकते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान, असरदार और घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे जिनका प्रयोग आप हर मौसम में कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- शहनाज हुसैन के द्वारा बताए गए ये टिप्स अपनाकर अपनी त्वचा को सनबर्न से बचाएं

shahnaz husain homemade face pack

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक

सामग्री

  • 3 छोटा चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी
  • 2 छोटा चम्‍मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्‍मच दही

विधि

  • मुल्तानी मिट्टी, बेसन और दही को एक बाउल में मिक्‍स कर लें और पेस्ट तैयार करें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें।
  • फिर आप पानी से मुंह को साफ कर लें।
  • यदि आप हफ्ते में दो दिन इस होममेड फेस मास्‍क को लगाती हैं तो आपके चेहरे से आने वाला एक्‍सट्रा ऑयल कम हो जाएगा और ओपन पोर्स की समस्या भी कम हो जाएगी।

shahnaz husain homemade face packs pic

ड्राई स्किन के लिए फेस मास्‍क

सामग्री

  • 1/2 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच मिल्‍क पाउडर

इसे जरूर पढ़ें- Shahnaz Husain Tips: मानसून में शरीर को हाइड्रेटेड रखने के तरीके

विधि

  • मिल्क पाउडर, शहद और बादाम का तेल मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • अब आप 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए रखें।
  • फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • आपको बता दें कि शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है। यह स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है।

shahnaz husain homemade face packs hindi

नॉर्मल स्किन के लिए फेस पैक

सामग्री

  • 2 छोटा चम्‍मच आटे का चोकर
  • 1 छोटा चम्‍मच अंडे का सफेद भाग
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में ऊपर बताई गई सारी सामग्रियों को मिक्‍स कर लें ।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब आप इस फेस पैक को चेहरे से रिमूव करने के लिए आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रगड़ कर निकाले।
  • बाद में आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
  • इस फेस पैक को आप नियमित भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर हफ्ते में 2 बार जरूर इस्तेमाल करें।

पिंपल वाली स्किन के लिए फेस पैक

सामग्री

  • 2 छोटो चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 छोटा चम्‍मच चंदन का पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
  • इस मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से मुंहासों की समस्या में आराम मिलेगा।

(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्‍यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)

इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।