खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने की ख्वाहिश में महिलाएं कई बार बाजार में आने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर आकर्षित हो जाती हैं। हालांकि, कुछ प्रोडक्ट्स नेचुरल चीजों से बनाए जाते हैं और बेहद असरदार भी होते हैं। मगर यही नेचुरल चीजें हमें हमारी रसोई में भी मिल जाती हैं, जिनका उपयोग करके हम घर पर ही स्किन टाइप के अनुसार फेस पैक बना सकते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान, असरदार और घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे जिनका प्रयोग आप हर मौसम में कर सकती हैं।
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
सामग्री
- 3 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 2 छोटा चम्मच बेसन
- 1 बड़ा चम्मच दही
विधि
- मुल्तानी मिट्टी, बेसन और दही को एक बाउल में मिक्स कर लें और पेस्ट तैयार करें।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें।
- फिर आप पानी से मुंह को साफ कर लें।
- यदि आप हफ्ते में दो दिन इस होममेड फेस मास्क को लगाती हैं तो आपके चेहरे से आने वाला एक्सट्रा ऑयल कम हो जाएगा और ओपन पोर्स की समस्या भी कम हो जाएगी।

ड्राई स्किन के लिए फेस मास्क
सामग्री
- 1/2 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच बादाम का तेल
- 1 छोटा चम्मच मिल्क पाउडर
विधि
- मिल्क पाउडर, शहद और बादाम का तेल मिक्स करें।
- इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
- अब आप 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए रखें।
- फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
- आपको बता दें कि शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है। यह स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है।

नॉर्मल स्किन के लिए फेस पैक
सामग्री
- 2 छोटा चम्मच आटे का चोकर
- 1 छोटा चम्मच अंडे का सफेद भाग
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
- एक बाउल में ऊपर बताई गई सारी सामग्रियों को मिक्स कर लें ।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- अब आप इस फेस पैक को चेहरे से रिमूव करने के लिए आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ कर निकाले।
- बाद में आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
- इस फेस पैक को आप नियमित भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर हफ्ते में 2 बार जरूर इस्तेमाल करें।
पिंपल वाली स्किन के लिए फेस पैक
सामग्री
- 2 छोटो चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 छोटा चम्मच चंदन का पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
- एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
- 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
- इस मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से मुंहासों की समस्या में आराम मिलेगा।
(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों