वैशाख का महीना 14 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो रहा है। यह हिन्दू वर्ष का दूसरा माह कहलाता है। वौशाख माह को शास्त्रों में पुण्य अर्जित करने वाला माह माना गया है। इस माह में श्री कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है। वैशाख माह से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं हैं जिनके बारे में इस माह के दौरान सुनने या जानने से आध्यात्मिक कृपा प्राप्त होती है और जीवन को नई दिशा भी मिलती है। वहीं, वैशाख माह से संबंधित एक और रोचक तथ्य है जिसके अनुसार इस माह को माधव मास भी कहते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
पौराणिक कथा के अनुसार, माधव श्री कृष्ण का ही एक नाम है। माधव शब्द मधु से बना है। मधु का अर्थ होता है शहद और माधव का अर्थ होता है शहद सा मीठा। यानी कि माधव अर्थात श्री कृष्ण जो शहद की भांति ही मीठे है, अर्थात जिनकी वाणी बहुत सौम्य है।
यह नाम श्री कृष्ण को उनके सखाओं ने ही दिया था। श्री कृष्ण गोकुल के ग्वाल बालों को लिये माखन चोरी करके लाते थे, अपने सखाओं के कारण उन्हें गोपियों और माता यशोदा से डांट भी सुननी पड़ती थी, लेकिन इसके बाद वे अपने सखाओं के साथ सौम्य रहते थे।
यह भी पढ़ें: Vaishakh Month 2025 Date: कब से शुरू है वैशाख का महीना? जानें महत्व और नियम
इसी कारण से श्री कृष्ण के सखाओं ने उनका नाम माधव रख दिया था। जिस माह में श्री कृष्ण का यह नाम रखा गया है वह वैशाख माह था और तभी से वैशाख माह का एक नाम माधव मास या माधव माह पड़ गया। इस माह में श्री कृष्ण की आराधना करना शुभ होता है।
माधव मास या वैशाख माह में श्री कृष्ण की पूजा करने से उनकी असीम कृपा मिलती है। शास्त्रों में बताया गया है कि जिन लोगों द्वारा पाप कर्म ज्यादा हुए होते हैं उनके प्रति भी इस माह में श्री कृष्ण सौम्य हो जाते हैं और उन्हें पुण्य कमाने का एक अवसर और प्रदान करते हैं।
इस माह में श्री कृष्ण की पूजा करने से परिस्थितियों में उलझे हुए व्यक्ति को उससे बाहर निकलने और आगे बढ़ने का मार्ग नजर आने लग जाता है। इस माह में श्री कृष्ण के माधव नाम का जाप करने से सुख-समृद्धि कि प्राप्ति होती है और व्यक्तित्व निखरने लग जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।