सावन महीना भगवान शिव का प्रिय माह है। इस साल 22 जुलाई, दिन सोमवार से सावन का महीना शुरू हो चुका है। इस माह में भक्त भगवन शिव की पूजा-आराधना करने के साथ शिवलिंग का गंगाजल और दूध से भव्य अभिषेक करते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सावन के किसी भी सोमवार पर भगवान शिव की पूजा के बाद यदि आप संध्या के समय आरती करते हैं तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हसीन। संध्या आरती से महादेव की दिव्यता की अनुभूति होती है और शिव शंभू का आशीर्वाद भी मिलता है। आइये जानते हैं भगवान शिव की संध्या आरती के बारे में।
जय शिव ओंकारा, स्वामी ॐ जय शिव ओंकारा। ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे। हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे॥ ॐ जय शिव॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे। त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे॥ ॐ जय शिव॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी। चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी॥ ॐ जय शिव॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे। सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥ ॐ जय शिव॥
कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूल धर्ता। जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता॥ ॐ जय शिव॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका। प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका॥ ॐ जय शिव॥
काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी। नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी॥ ॐ जय शिव॥
त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावे। कहत शिवानंद स्वामी मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय शिव॥
जय शिव ओंकारा हर ॐ शिव ओंकारा। ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥
सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की संध्या आरती करने से उनकी कृपा बनी रहती है।
भगवान शिव की कृपा से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। बिगड़े काम बनने लगते हैं।
सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की संध्या आरती करने से गृह शांति बनी रहती है।
परिवार के साथ आरती करने से पारिवारिक क्लेश और ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं।
सावन सोमवार के चौथे दिन शिव जी की संध्या आरती करने से वास्तु दोष दूर होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन के पहले दिन भगवान शिव की कौन सी संध्या आरती करनी चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ एवं महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।