Sawan Ka Pehla Somwar 2024: सावन के पहले सोमवार पर इस तरह करें पूजा की तैयारी, जानें शुभ योग से लेकर उपाय तक सब कुछ

सावन का पहला सोमवार बहुत खास माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कहते हैं कि सावन के पहले सोमवार अगर पूजा शांति और भक्तिभाव से पूर्ण हो जाए तो पूरे सावन भगवान शिव की दृष्टि आप पर बनी रहती है।   

 
sawan ka pehla somvar  mantra

सावन की शुरुआत 22 जुलाई, दिन सोमवार से हो रही है यानि कि जिस दिन से सावन शुरू है उसी दिन पहले सोमवार पड़ रहा है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस महीने का पहला सोमवार विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों पर विशेष कृपा होती है। इसलिए सावन के पहले सोमवार पर पूजा की तैयारी करना बहुत जरूरी है। सावन के पहले सोमवार अगर पूजा शांति और भक्तिभाव से पूर्ण हो जाए तो पूरे सावन भगवान शिव की दृष्टि आप पर बनी रहती है। अगर आप भी सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव का ध्यान अपनी ओर लाना चाहते हैं और उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जान लीजिए कि सावन के पहले सोमवार पर किस तरह से आप पूजा की तैयारियां कर सकते हैं, कौन से शुभ योग पहले सोमवार पर पड़ रहे हैं और पहले सावन सोमवार पर आप क्या-क्या उपाय अपना सकते हैं।

सावन का पहला सोमवार पर कैसे करें पूजा की तैयारी?

sawan ke pehle somvar  ki puja vidhi

सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे पहले आपको जो भी सामग्री चाहिए उसे आज ही घर ले आइये। भगवान शिव के भजनों की लिस्ट तैयार कर लीजिए। इसके अलावा, अगर आपके घर में शिवलिंग स्थापित है या मंदिर में शिव जी हैं तो मंदिर को अच्छे से सजाएं। शिवलिंग के श्रृंगार का सामान भी लेकर आएं। साथ ही, भगवान शिव को भोग लगाने के लिए भी उनकी प्रिय चीजें बनाने की तैयारी आज से ही शुरू कर दें।

सावन का पहला सोमवार 2024 पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं?

सावन के पहले सोमवार पर यानीं कि 22 जुलाई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात को 11 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसके अलावा, श्रवण नक्षत्र में प्रीति योग भी निर्मित हो रहा है। साथ ही, सुबह 5 बजकर 57 मिनट से दोपहर के 12 बजकर 5 मिनट तक पुष्कर योग का भी साया रहने वाला है। इन तीनों ही योगों को ज्योतिष गणना में पूजा एवं शिवलिंग अभिषेक के लिए बहुत शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें:Somvar 2024: सावन के पांचों सोमवार पर शिवलिंग के आगे जलाएं ये दीया, महादेव हो जाएंगे प्रसन्न

सावन का पहला सोमवार 2024 पर कौन से उपाय कर सकते हैं?

sawan ke pehle somvar  ke upay Sawan

सावन के पहले सोमवार पर आप कुछ छोटे-छोटे उपाय भी अपना सकते हैं जैसे कि एक मुट्ठी अनाज शिवलिंग पर अर्पित करें और फिर एक और मुट्ठी अनाज किसी को दान कर दें। शिवलिंग पर तिल मिला हुआ जल अर्पित करें। शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं। तीन पत्ती वाले बेलपत्र पर ॐ लिखकर अर्पित करें। इसके अलावा, आप चाहें तो सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग पर चांदी का छत्र भी चढ़ा सकते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन के पहले सोमवार पर पूजा की तैयारियां आप कैसे कर सकते हैं, सावन के पहले सोमवार पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं और पहले सोमवार पर क्या-क्या उपाय किये जा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP