सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई, दिन सोमवार से होने वाली है। सावन में भगवान शिव की पूजा का विधान है। विशेष रूप से इस पूरे माह में शिवलिंग के अभिषेक का बहुत महत्व माना जाता है। इसके अलावा, सावन के दौरान खास तौर पर सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर कई प्रकार की वस्तुएं भक्तों द्वारा चढ़ाई जाती हैं। हालांकि ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें यह भी बताया कि सावन में कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें भूल से भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि इन चीजों को शिवलिंग पूजन में वर्जित माना गया है।
सावन 2024 में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ऐसा दूध
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। ऐसा माना जाता है कि जब भगवान शिव ने हलाहल पिया था तब उस विष की गर्मी को शांत करने के लिए देवताओं ने शिव जी को दूध पिलाया था और दूध से ही स्नान कराया था। इसके बाद से शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का विधान स्थापित हुआ, लेकिन शिवलिंग पर कभी भी उबला हुआ दूध या फिर पानी मिलाया हुआ दूध नहीं चढ़ाना चाहिए।
सावन 2024 में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये पत्तियां
सावन के दौरान भगवान शिव पर कई तरह के फूल और पत्तियां चढ़ती हैं। वहीं, कुछ पत्तियों को भूल से भी नहीं चढ़ाना चाहिए जैसे कि तुलसी की पत्तियां, पीपल का पत्ता, बरगद का पत्ता या फिर केले के पेड़ का पत्ता। ऐसा माना जाता है कि सावन में भगवान शिव को पूर्ण श्रद्धा से चढ़ाया हुआ एक बेलपत्र ही काफी होता है। भक्तिभाव से बेलपत्र चढ़ाने पर भी शिव भक्त के आपस भागे चले आते हैं।
यह भी पढ़ें:Sawan Somvar 2024: सावन के पांचों सोमवार पर शिवलिंग के आगे जलाएं ये दीया, महादेव हो जाएंगे प्रसन्न
सावन 2024 में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये मसाला
ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव या शिवलिंग पर कई तरह के मसाले चढ़ाए जाते हैं जैसे कि तिल, काली मिर्च, लौंग आदि लेकिन भूल से भी शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए। इसके पीछे का कारण सिर्फ इतना है कि भगवान शिव गृहस्थी भले ही हों लेकिन उन्हें बैरागी भी माना जाता है। ऐसे में हल्दी शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित माना गया है। इससे भगवान शिव का बैराग्य भंग होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन में शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों