Astro Tips: आपकी 8 आदतें बन सकती हैं ग्रह दोष का कारण

अगर आपके जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हैं तो ये ग्रह दोषों की वजह से हो सकती हैं। दरअसल हमारी कुछ आदतें कुंडली में ग्रह दोष का कारण बन सकती हैं। आइए जानें उनके बारे में। 

Samvida Tiwari
reason of graha dosha in kundali

जीवन में उन्नति करने के लिए अच्छी आदतें डालना और उन पर अमल करना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। ज्योतिष में माना जाता है कि कुछ बुरी आदतें आपके जीवन में ग्रह दोषों का कारण बन सकती हैं।

यदि आपकी कुंडली में ग्रह दोष होते हैं तो आपको किसी भी काम में सफलता हासिल करने में मुश्किलें आ सकती हैं, आपके काम बनते हुए भी बिगड़ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं और आपके करियर से लेकर नौकरी तक में बाधाएं हो सकती हैं।

कुछ ऐसी आदतें हैं जिनका हम जाने अनजाने में अनुसरण करते हैं और उन्हीं का खामियाजा हमें जीवन में नकारात्मकता के साथ भुगतना पड़ता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी इसे जानें ऐसी बुरी आदतों के बारे में जो आपके लिए ग्रह दोष का कारण बन सकती हैं।

रात में देर से सोना और सुबह देर से उठना

sleeping late at night

अगर आपकी आदत रोज रात में देर से सोकर सुबह देर से उठने की है तो ये आपकी कुंडली में सूर्य को कमजोर करता है। इसके साथ ही यदि आप चाहते हैं कि आपकी कुंडली में सूर्य दोष न हो तो मुख्य रूप पिता का और वर्कप्लेस में अपने सहयोगियों का अपमान करने से बचें। ज्योतिष में हमेशा आपको सूर्योदय से पहले उठने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Nav Grah Mantra: नव ग्रह मंत्रों का है गहरा महत्व, जाप से मिलते हैं ये लाभ

दूसरों की सफलता से ईर्ष्या करना

यदि आपके भीतर दूसरों की सफलता में ईर्ष्या करने की भावना है और आप किसी अन्य व्यक्ति की प्रगति में बाधा डालने के बारे में सोचते हैं तो जल्द ही आपको कुंडली में राहु दोष लग सकता है। ऐसी स्थिति में आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं और असफलता का सामना करना पड़ सकता है।

मदिरा का सेवन करना

यदि आप मदिरा का सेवन करते हैं और गरीबों की मदद करने के बजाय उन्हें सताते हैं तो ये आपके जीवन में शनि (शनि के उपाय) को कमजोर करने के कारण बन सकता है। यदि आपकी शनि की साढ़े साती या ढईया चल रही है तो तुरंत मदिरा का सेवन बंद करने की सलाह दी जाती है।

दांतों से नाखून चबाना

nail biting habit may be the reason of griha dosha

कई लोगों में नाखून चबाने की बहुत ही बुरी आदत होती है। दरअसल हमें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि ये हमारे लिए कितनी हानिकारक हो सकती है। अगर आपके भीतर भी ये आदत है तो उसे तुरंत बदलें क्योंकि ये कुंडली में राहु के कमजोर होने का कारण बन सकती है। इस आदत से आपके लिए शनि दोष भी हो सकता है।

गुरु या बड़ों का अपमान करना

ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति अपने गुरु का अपमान करता है या बड़े बुजुर्गों को सताता है तो उसकी कुंडली में गुरु दोष हो सकता है। यह ऐसा ग्रह दोष है जो आपकी मनः स्थिति को खराब कर सकता है और इसकी वजह से आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है। इस दोष से आपको नौकरी में समस्याएं और करियर में असफलता भी मिल सकती है।

जानवरों को बिना वजह सताना

अगर आप बिना वजह किसी निरीह जानवर को सताते हैं तो ये भी आपके जीवन में ग्रह दोष का कारण बन सकता है। आपकी ये आदत कुंडली में केतु को कमजोर कर सकती है। केतु के दुष्प्रभाव से आपके जीवन में कई अन्य दोष भी हो सकते हैं और मुख्य रूप से ये जीवन में अशांति का कारण बनता है।

जीवनसाथी से झगड़ा करना

fighting with partner may be the reason of graha dosha

यदि आप बिना वजह जीवनसाथी से झगड़ा करते हैं तो ये आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह को कमजोर करने का कारण बन सकता है। कोशिश करें कि पार्टनर के साथ लड़ाई करने की जगह लड़ाई सुलझाने के बारे में सोचें।

इसे जरूर पढ़ें: Kundali Dosh: कुंडली में मौजूद 4 दोष आपके जीवन को कर सकते हैं प्रभावित, जानें इनके संकेत

पानी की बर्बादी करना

ज्योतिष में पानी का संबंध चंद्रमा के साथ बताया गया है। इसलिए यदि आप पानी की व्यर्थ में बर्बादी करते हैं तो आपकी कुंडली में चंद्र दोष हो सकता है। इस दोष की वजह से आपको कभी भी मानसिक शांति नहीं मिलेगी और घर में बेवजह की कलह रहेगी। इसके साथ ही कभी भी मां या किसी अन्य स्त्री का अपमान न करें, इससे भी ग्रह दोष लग सकते हैं।

यदि आप जीवन में अपनी कुछ गलत आदतों को छोड़ देंगे तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रह सकती है और ये आपको ग्रह दोषों से मुक्ति भी दिला सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

Images: freepik.com