Shani Dev Remedies: पति से रहती है अनबन तो जरूर आजमाएं शनि के ये उपाय

अगर आपके और जीवनसाथी के बीच बिना वजह झगड़े होते हैं और आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखना चाहती हैं तो शनि के कुछ विशेष उपाय आपके जीवन में प्रेम और मिठास भर सकते हैं। 

shani astro remedies for  relationship

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत ही पूजनीय माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि शनि आपके ऊपर नाराज हो जाएं तो आपके रिश्तों में दरार तक पड़ सकती है और बनते काम भी बिगड़ जाते हैं। यही वजह है कि भक्त शनि को प्रसन्न करने के लिए अथक प्रयास करते हैं।

अगर आप नियम पूर्वक शनि देव जी का ध्यान करते हैं और कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल करते हैं तो शनि की सदैव कृपा बनी रहती है। वहीं यदि शनिदेव नाराज हो जाएं तो इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ सकता है।

शनि देव आपकी सफलता में लंबे समय तक देरी भी कर सकते हैं। तो यह शनि दोष के निर्माण के लिए भी जिम्मेदार है। अगर आपकी भी साथी के साथ अनबन रहती है और बिना वजह लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो आपको शनि के कुछ विशेष उपाय आजमाने चाहिए। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें प्रेम और विवाह संबंधों को मजबूत करने के लिए शनि के कुछ विशेष उपायों के बारे में।

प्रेम और वैवाहिक जीवन में शनि देव की नाराजगी के संकेत

signs of shani anger

  • यदि आपके ऊपर शनिदेव नाराज हैं तो सबसे बड़ा संकेत आपके वैवाहिक जीवन में होने वाले लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं। अगर पति-पत्नी के बिना वजह किसी न किसी बात पर मनमुटाव रहते हैं तो ये शनिदेव की नाराजगी का सबसे बड़ा संकेत होता है।
  • यदि किसी को प्रेम के रिश्ते में धोखा मिल रहा है और आपका पार्टनर आपसे कई बातें छिपाता है जिनका असर आपके जीवन में पड़ रहा है तो ये शनि की नाराजगी के संकेत हैं।
  • यदि शादी के लिए बात बनते हुए बिगड़ जाती है और आपकी शादी में बहुत देरी हो रही है तो यह भी आपके लिए शनि की नाराजगी के संकेत हो सकते हैं।
  • यदि शनि कुंडली के विवाह भाव में मौजूद हैं तो आपका वैवाहिक जीवन कभी सुखमय नहीं हो सकता है। यही नहीं आपको बच्चे के जन्म से संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।

शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय

अगर आपके जीवन में वैवाहिक जीवन को लेकर काफी तनाव होते हैं तो आप शनि के कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। आइए जानें उन उपायों के बारे में।

इन रंगों के कपड़े पहनें

अगर आपके और पार्टनर के बीच अनबन रहती है तो आप शनिवार के दिन काले या गहरे नीले रंग के कपड़े पहनें। इससे आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा और लड़ाई-झगड़ों से मुक्ति मिलेगी।

शनिदेव के मंदिर जाएं

shani ke upay

यदि आप घर के कलह-कलेश से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन शनि मंदिर में शनिदेव के दर्शन जरूर करें। इसके साथ ही आप हनुमान जी के दर्शन करें और हनुमान जी को नारंगी सिन्दूर चढ़ाएं। यदि आप शनि चालीसा का पाठ भी प्रत्येक शनिवार करेंगी तो आपके रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें: शनि देव की पूजा करते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान


शनि देव को तेल चढ़ाएं

शनिवार के दिन आप यदि शनि देव को जीवनसाथी के साथ मिलकर सरसों का तेल चढ़ाती हैं तो आपसी मतभेद दूर होंगे और शनि की कृपा दृष्टि बनी रहेगी। शनिवार के दिन काले कपड़े में थोड़े काले तिल बांधकर तिल के तेल में डुबोकर मिट्टी के दीये पर रख दें और इसी को शनि देव के मंदिर में प्रज्ज्वलित करें। इस आसान उपाय से आपके रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।

सुंदर काण्ड का पाठ करें

lord hanuman puja on saturday

यदि आप प्रत्येक शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने के साथ सुन्दर काण्ड का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी तो ये पति के साथ रिश्तों को मजबूत करेगा। इसके साथ ही शनिवार को सुंदरकांड या शनि कवच का पाठ करें। इस उपाय के अलावा आप हनुमान मंदिर के बाहर भिखारियों को खाद्य सामग्री दान करें और जरूरतमंदों को खाना भी खिलाएं।

शनिवार को भूलकर भी न करें ये काम

  • शनिवार के दिन भूलकर भी आप शराब और तामसिक भोजन का सेवन न करें।
  • शनिवार को किसी गरीब को सताएं नहीं और बुजुर्गों का अपमान न करें।
  • इस दिन भूलकर भी किसी जानवर को नुकसान न पहुंचाएं।

यदि आप शनिवार के दिन यहां बताए कुछ आसान उपायों को आजमाती हैं तो आपके जीवन में प्रेम बना रहेगा और जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP