भारी शनि के कारण जीवन में घट सकती हैं ये गंभीर घटनाएं

शनि अगर उच्च स्थान पर हो तो व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है लेकिन अगर शनि भारी हो तो ऐसी भयंकर घटनाएं होने लगती हैं।   

saturn evil effects

Shani Bhari Hone Se Kya Hota Hai: हिन्दू धर्म में शनिदेव को न्याय प्रिय देवता माना गया है। कर्म फलदाता होने के कारण उनका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर हर रोप से पड़ता है। फिर चाहे वो शुभ प्रभाव हो या अशुभ प्रभाव। माना जाता है कि शनि जब शुभ होते हैं तब व्यक्ति के जीवन में अपार खुशियां आती हैं, व्यक्ति को तरक्की मिलती है और उसके कष्टों का निवारण हो जाता है।

लेकिन वहीं शनि का अशुभ होना कई गंभीर परिणाम लेकर आता है। हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शनि के भारी होने पर कई गंभीर और घातक घटनाएं जीवन में अचानक ही घटने लग जाती हैं। ये भी कहा जा सकता है कि यह घटनाएं शनि के भारी होने का संकेत देती हैं।

  • शनि जब भारी होते हैं तो व्यक्ति को सबसे पहले शारीरिक कष्ट भुगतना पड़ता है। जिसके तहत व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं और भयंकर गंजापन आ जाता है। इसके अलावा, माथे का रंग भी काला (क्या वाकई काले रंग के कपड़े होते हैं अशुभ) पड़ने लग जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: बाप-बेटे से लेकर बॉस-एम्प्लोयी तक के रिश्ते को खराब कर सकते हैं ये ग्रह

  • शनि जब भारी होते हैं तब व्यक्ति के मान-सम्मान को भी बहुत ठेस पहुंचती है। व्यक्ति का सारा मान, उसका वर्चस्व, उसकी कीर्ति, उसका यश आदि सब खाक हो जाता है और उसे अपमान झेलना पड़ता है।
shani bad effects
  • शनि जब भारी होते हैं तो व्यक्ति आध्यात्म से दूर हो जाता है। उसका मन धीरे-धीरे बुरे कामों को करने के लिए आगे बढ़ता है और शीघ्र ही व्यक्ति अनैतिक कार्यों में लिप्त हो जाता है और उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है।
  • जब शनि भारी होते हैं तब व्यक्ति की जमा पूंजी नष्ट हो जाती है, उसका सारा पैसा डूब जाता है और उसे भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। उसके ऊपर धीरे-धीरे कर्ज का बोझ बढ़ने लगता है।
shani evil effects
  • जब शनि भारी होते हैं तब नौकरी (नौकरी में मन चाहा प्रमोशन पाने के उपाय) और व्यापार का भी भट्टा बैठ जाता है। नौकरोई में प्रमोशन नहीं मिलता और व्यापार आगे नहीं बढ़ पाता है। कारोपार में नुकसान के आसार भी पनपने लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:इस दिशा में लगा वॉटर प्यूरीफायर होता है बहुत शुभ, जानें वास्तु नियम

  • जब शनि भारी होते हैं तब सबसे बड़ी समस्या पैदा होती है और वो है मानसिक तनाव। मानसिक तनाव के कारण व्यक्ति में क्रोध, चिड़चिड़ा पन, झूठ बोलने की आदत आदि संचारित होने लगती है।
shani side effects
  • जब शनि भारी होते हैं तब व्यक्ति के स्वाद शक्ति भी अजीब तरह हो जाती है। यानी कि व्यक्ति जरूरत से ज्यादा मसालेदार और तीखा खाना खाने लगता है और यहां तक कि उसकी रुचि दारू की तरफ बढ़ने लगती है।

तो ये थे वो संकेत जिनसे पता चलता है कि आपका शनि भारी है या शुभ स्थिति में बना हुआ है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP