घर में नहीं टिकता है पैसा तो लाल मिर्च से करें ये तीन काम

अक्सर ऐसा होता है कि हम खूब मेहनत करते हैं और पैसे कमाते हैं लेकिन इसके बाद भी पैसा पूरा नहीं पड़ता है। पासे की कमी घर में बनी रहती है। पैसा घर में टिकता नहीं है और जल्दी-जल्दी खर्च हो जाता है। 

red chilli astro remedies for financial benefits

Dhan Labh Ke Liye Lal Mirch Ke Upay: अक्सर ऐसा होता है कि हम खूब मेहनत करते हैं और पैसे कमाते हैं लेकिन इसके बाद भी पैसा पूरा नहीं पड़ता है। पासे की कमी घर में बनी रहती है। पैसा घर में टिकता नहीं है और जल्दी-जल्दी खर्च हो जाता है। एक तरह से देखा जाए तो बचत न के बराबर होती है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में लाल मिर्च से जुड़े कुछ उपाय बताये गए हैं जिन्हें आजमाने से पैसों की बरकत हो सकती है और घर में पैसा भी टिक सकता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

धन में वृद्धि के लिए लाल मिर्च का उपाय

red chilli remedies for money

अगर आप लाख कोशिशों के बाद भी अपने धन को बढ़ा नहीं पा रहे हैं या फिर घर में धन आगमन के नए मार्ग नहीं खुल रहे हैं तो एक लाल मिर्च लें। फिर उस मिर्च को लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रख लें। इसके बाद जब भी धन लेने किसी से जाएं या आपको कहीं से धन मिलने वाला हो तो उन पैसों के साथ उस लाल कपड़े में लिपटी मिर्च को बांधकर रख दें। हर शुक्रवार को मिर्च बदलें और पुरानी मिर्च को बहते जल में बहा दें। ऐसा करने से धन बढ़ेगा।

पैसा टिकाने के लिए लाल मिर्च का उपाय

पारिवारिक और सामाजिक खर्चों के चलते कई बार घर में पैसा टिकाना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है। यहां तक कि जब भी बचत करने की सोचो तभी कोई न कोई काम ऐसा आ जाता है जिसमें पैसा लगाना पड़ता है और अधिक खर्च की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसे में आपको बस एक लाल मिर्च लेनी है और उसे कलावे से इस तरह लपेटना है कि कहीं से भिलाल मिर्च दिखे नहीं फिर उस लाल मिर्च को घर की तिजोरी में रख देना है। इससे धन टिकने लगेगा।

यह भी पढ़ें:मिथिला का बाबाधाम क्यों कहलाता है बिहार का यह मंदिर?

कर्ज से मुक्ति के लिए लाल मिर्च का उपाय

red chilli remedies for money benefits

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए या फिर अगर किसी को पैसे उधार दिए हैं और उससे वापस नहीं मिल पा रहे हैं तो ऐसे में एक लाल मिर्च लें और उस मिर्च को कपूर के साथ घर की पूर्व दशा में जलाएं। मुंह पर कपड़ा बांधकर जलाएं ताकि धुंए से आपको दिक्कत न हो। इसके बाद कपूर और जलती हुई लाल मिर्च को उन स्थानों पर घुमाएं जहां-जहां आप पैसा रखते हैं फिर चाहे वो तिजोरी हो, पर्स हो या कोई संदूक हो। इस उपाय को करने से कर्ज दूर होगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर लाल मिर्च से ऐसे कौन से तीन काम करने चाहिए जिन्हें आजमाने से धन से जुड़ी कोई समस्या दूर हो सकती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP