मिथिला का बाबाधाम क्यों कहलाता है बिहार का यह मंदिर?

पौराणिक कथा के अनुसार, मधुबनी के लोहना गांव में स्थित विदेश्वर बाबा को बाबा वैद्यनाथ धाम का छोटा भाई माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति बाबा वैद्यनाथ के दर्शनों के लिए नहीं जा पा रहा है तो उसे विदेश्वर बाबा के दर्शन कर लेने चाहिए। 

videshwar mahadev mandir in bihar

Mithila Ka Baba Dham Mandir Kaun Sa Hai: भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो न सिर्फ प्राचीन हैं बल्कि रहस्यमयी भी हैं। इन्हीं मंदिरों में से एक मौजूद है बिहार के मधुबनी में जिसे मिथिला का बाबा धाम कहा जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में विस्तार से।

कहां है मिथिला का बाबा धाम मंदिर?

videshwar mahadev temple

बिहार के मधुबनी में मौजूद है झंझारपुर नामक एक स्थान, जहां स्थित है विदेश्वर महादेव मंदिर जिसे मिथिला का बाबाधाम कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो भी कोई विदेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करता है उसे देवघर में मौजूद बाबा वैद्यनाथ धाम के दर्शनों के बराबर फल की प्राप्ति होती है।

पौराणिक कथा के अनुसार, मधुबनी के लोहना गांव में स्थित विदेश्वर बाबा को बाबा वैद्यनाथ धाम का छोटा भाई माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति बाबा वैद्यनाथ के दर्शनों के लिए नहीं जा पा रहा है तो उसे विदेश्वर बाबा के दर्शन कर लेने चाहिए। यहां दर्शनों से बीमारी से मुक्ति मिलती है।

कथा के मुताबिक, एक बार भगवान शिव के प्रिय माने जाने वाले उन्हीं के ही एक अवतार भैरवनाथ भगवान शिव से रूष्ट होकर मिथिला आ गए थे। जब भगवान शिव को यह पता चला तो वह उन्हें मनाने के लिए मिथिला पहुंचे लेकिन भैरवनाथ जी इतने रुष्ट थे कि उन्होंने भगवान शिव की एक न सुनी।

इसके बाद भगवान शिव ने माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश जी सभी को बुलाया। समस्त शिव परिवार इस स्थान पर उपस्थित हो गया और सभी ने एक बच्चे के समान ही बाबा भैरवनाथ को मनाया। विशेष रूप से माता पार्वती का स्नेह देखकर भैरवनाथ जी मां गए और भगवान शिव के साथ लौट आए।

यह भी पढ़ें:भगवान को भोग लगाने के बाद क्यों किया जाता है पर्दा?

हालांकि लौटने से पहले भगवान शिव ने भैरवनाथ जी को यह वरदान दिया कि अब से मिथिला मं मौजूद मधुबनी के इस स्थान पर भैरवनाथ जी की पूजा की जायेगी और इनकी पूजा करने से बाबा वैद्यनाथ की पूजा करने के समान ही फलों की प्राप्ति होगी। साथ ही, शिव परिवार की कृपा बरसेगी।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर बिहार का वो कौन सा मंदिर है जिसे मिथिला का बाबाधाम कहा जाता है और क्या है उसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP