Ghar Ki Tijori Mein Namak Rakhne Ke Labh: घर की तिजोरी को न सिर्फ धन रखने का स्थान माना जाता है बल्कि उस जगह पर मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है। इसी कारण से ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में ऐसा माना गया है कि घर की तिजोरी में आप जो भी वस्तु रखते हैं उसे वास्तु और ग्रहों के अनुसार रखना चाहिए, ताकि घर में शुभता बनी रहे और अशुभता का नाश हो सके। साथ ही, धन रखने के स्थान से जुड़े दोष भी दूर हो सकें। यूं तो घर की तिजोरी में कई चीजें रखने के बारे में वर्णन मिलता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में नमक रखना सबसे ज्यादा लाभकारी माना गया है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर घर की तिजोरी में नमक रखने से क्या होता है।
घर की तिजोरी में क्यों रखना चाहिए नमक?
ज्योतिष शास्त्र में नमक कोनकारात्मक ऊर्जाको काटने वाला बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि नमक नकारात्मकता को अपनी ओर खींचता है और सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है। इसके नमक दोषों को भी दूर करता है।
ऐसे में अगर एक कटोरी नमक घर की तिजोरी में रखा जाए तो इससे धन बाधित करने वाल दोष दूर होने लग जाते हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है। घर से दरिद्रता, तंगी, कर्ज का बोझ आदि सब नष्ट हो जाते हैं। धन लाभ होता है।
इसके अलावा, एक कटोरी नमक घर की तिजोरी में रखने से आर्थिक संकट पैदा करने वाले ग्रह भी शांत होते हैं। इसके अलावा, अगर ग्रहों के कारण पारिवारिक क्लेश घर में पैदा हो रहा है तो वह भी दूर हो जाता है।
यह भी पढ़ें:कैसे मिला दशानन को 'रावण' नाम?
घर की तिजोरी में नमक की कटोरी रखने से अगर नौकरी या व्यापार में किसी प्रकार की कोई बाधा आ रही है तो वह भी दूर हो जाती है। नौकरी में तरक्की के मार्ग खुलते हैं और व्यापार में भी बढ़ोतरी होती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की तिजोरी में एक कटोरी नमक रखने से कौन से लाभ व्यक्ति को प्राप्त होते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों