पूजा-पाठ के दौरान दीया जलाना हिन्दू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है। वहीं, सप्ताह के हर दिन अलग-अलग तेल से दीया जलाने का विशेष महत्व मौजूद है। इसी कड़ी में आज ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि मंगलवार के दिन सरसों के तेल का दीया जलाने के क्या लाभ हैं।
मंगलवार के दिन सरसों के तेल का दीया जलाने के क्या लाभ हैं?
शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति: ज्योतिष में सरसों का तेल शनि ग्रह से संबंधित माना जाता है। मंगलवार के दिन सरसों के तेल का दीया जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और यदि किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, तो उसके अशुभ प्रभावों को कम करने में मदद मिलती है।
हनुमान जी की कृपा: मंगलवार का दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान की पूजा के लिए होता है। सरसों का तेल हनुमान जी को प्रिय माना जाता है। इस दिन सरसों के तेल का दीया जलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। उनकी कृपा से भय और संकट से सुरक्षा मिलती है।
यह भी पढ़ें: Mangalwar Vrat Katha: कोई शुभ कार्य नहीं हो पा रहा है तो मंगलवार व्रत कथा से हनुमान जी को प्रसन्न करें
नकारात्मक ऊर्जा का नाश: सरसों के तेल में एक तरह की तीक्ष्णता होती है, जो वातावरण से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक मानी जाती है। मंगलवार के दिन दीया जलाने से घर और आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।
रोगों से मुक्ति: ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को सरसों के तेल का दीया जलाने से घर में बीमारियों का प्रवेश कम होता है। यह दीया एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और परिवार के सदस्यों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
आर्थिक स्थिति में सुधार: कुछ ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार को सरसों के तेल का दीया जलाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। यह धन और समृद्धि को आकर्षित करने में मदद कर सकता है और आर्थिक तंगी को दूर कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Mangalwar ke Upay 2025: नहीं बन रहा है कोई काम तो मंगलवार के दिन करें ये उपाय, दूर होंगी रुकावटें
साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि: भगवान हनुमान को साहस और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। मंगलवार को सरसों के तेल का दीया जलाने से भक्तों में साहस, आत्मविश्वास और पराक्रम बढ़ता है। यह उन्हें जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करने की प्रेरणा देता है।
ग्रहों की शांति: ज्योतिष में हर दिन किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है। मंगलवार को सरसों के तेल का दीया जलाने से मंगल ग्रह को शांति मिलती है। यदि कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर हो या अशुभ प्रभाव दे रहा हो, तो इस उपाय से उसके नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों