प्रेगनेंसी के 9 महीने हर महिला के जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में एक होते हैं। इस दौरान मन में हमेशा एक अनोखा सा अहसास होता है। यह अहसास होता है एक नए जीवन को दुनिया में लाने का। इन नौ महीनों के दौरान महिलाएं अपने अंदर बच्चे की मूवमेंट और किक को महसूस करती हैं। महिलाओं इन अपने बच्चे को हाथ में लेने का बहुत एक्साइटमेंट होता है। हर महिला चाहती हैं कि यह नौ महीने पंख लगा कर उड़ जाएं। कुछ ऐसा ही आजकल मीरा राजपूत भी महसूस कर रही हैं। मीरा ने अपने इस एहसास को इंस्टाग्राम पर प्रेगनेंसी डायरी के रूप शेयर भी किया है।
मीरा की प्रेगनेंसी डायरी
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की खूबसूरत वाइफ मीरा अपना सेकेंड बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं। अपनी प्रेगनेंसी को लेकर मीरा आजकल क्या फील कर रही हैं, वह इसे अपनी प्रेगनेंसी डायरी में लिखती जा रही हैं। बीती रात भी उन्होंने ऐसा ही किया। मीरा ने लिखा, ‘प्रेगनेंसी एक खूबसूरत अहसास है। इसमें हर दिन कुछ नया होता है। जैसे कि रात में 2 बजे आपके पेट में बटरफ्लाइज उड़ने लगती हैं। आप फील कर पाती हैं कि आपके पेट में 2 हाथ और 2 पैर बार-बार मूव कर रहे हैं। यही नहं बच्चा हिचकी भी लेता है तो वह आपको महसूस हो जाती है।’
अपनी प्रेगनेंसी डायरी मेंमीरा प्रेगनेंसी के कुछ वीयर्ड एक्सपीरियंस भी शेयर करती हैं। वह लिखत हैं, ‘कितनी अजीब बात है कि इस दौरान आप अपने पसंद के कपड़े नहीं पहन पातीं। यह वाकई इरीटेटिंग होता है कि जो आपकी नॉर्मल जींस है वह आपको फिट नहीं होती और जो प्रेगनेंसी जींस है वह हद से ज्यादा लूज होती है।’
Read More:क्या आपका मन भी प्रेग्नेंसी में अजीबोगरीब चीजें खाने को ललचाता है? जानें क्यों होता है ऐसा
शाहिद ने बताया कितनी टफ होता है प्रेगनेंसी टाइम
अपनी एक प्रीवियस इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया था कि मीरा के लिए मीशा के जन्म के वक्त प्रेगनेंसी टाइम कितना टफ था। उन्होनें बताया कि मीशा के वक्त भी मीरा काफी खुश थीं मगर अंदर से उन्हें काफी दिक्कतें थीं। मगर यह वो समय होता है जब हर महिला चीजों को ग्रेसफुली हैंडल कर लेती है।
23 वर्ष की उम्र में ही दूसरी बार बन रही हैं मां
मीरा अभी मात्र 23 वर्ष की ही हैं और दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। वसे मीशा के जन्म के बाद एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने कहा भी था कि वह दूसरा बेबी भी जल्द ही कर लेंगी ओर फिर इस चीज से फ्री होकर वो चीजें करेंगी जो वह करना चाहती हैं। वैसे वर्ष 2017 में मीरा एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई थीं जब उन्होंने कहा था कि वह कभी भी वर्किंग मदर होना नहीं चाहेंगी। उन्होनें कहा था, ‘मैं अपने बच्चे को दिन में मुश्किल से 1 घंटे ही देख पाउं और फिर काम के लिए भागूं ये मुझसे नहीं होगा। मैं तो अपने बच्चों के साथ ही घर में रहना पसंद करुंगी। ’
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों