Vinesh Phogat Weight Loss: क्या एक दिन में 2 से 3 किलो वजन घटाना मुमकिन है?

पेरिस ओलंपिक में फाइनल खेलने से पहले 1 रात में विनेश ने अपना वजन 2.6 किलोग्राम तक कम किया था। आइए जानते हैं क्या एक दिन में वजन कम करना मुमकिन है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-08, 15:51 IST
is it possible to loss   kg in a day

पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट डिसक्वालीफाईहो गई हैं और इसी के साथ करोड़ों भारतीयों का सपना टूट गया है। सेमीफाइनल मैच जीतकर भारतीयों के लिए गोल्ड की राह घोलने वाली विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण फाइनल मैच की रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आपको बता दें कि मैपिंग से ठीक पहले 1 रात में विनेश ने अपना वजन 2.6 किलोग्राम तक कम किया था,

लेकिन इतने के बाद भी 100 ग्राम ज्यादा वजन हो गया। अब सवाल है की क्या सच में एक दिन में 2 से 3 किलो वजन घटाना मुमकिन है? इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की। Rainbow Hospital के Dr Vibhu kawatra इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

क्या एक दिन में 2 से 3 किलो वजन घटाना मुमकिन है ?

एक्सपर्ट बताते हैं कि एक दिन में दो से 3 किलो घटाना नामुमकिन है। एक्सपर्ट बताते हैं की ऐसा करना टेक्निकली मुमकिन है लेकिन प्रैक्टिकली ऐसा नहीं होता है। टेक्निकल की बात करें तो आप नमक का सेवन बिलकुल ही कम कर दें, कार्बोहाइड्रेट्स अन्न बंद कर दें, पानी बहुत कम मात्रा में पिएं, चीनी का सेवन न करें। जब आप कार्बोहाइड्रेट कम कर देते हैं तो अचानक से जो शरीर में स्टोर्स होते हैं जिसे हम ग्लाइकोजिन के नाम से जानते हैं वह डिपलीट होने लगते हैं, ब्रेक डाउन होकर एनर्जी को रिलीज करते हैं इससे वजन कम हो सकता है।

young woman measuring her thin waist with tape measure

विनेश फोगाट की बात करते हुए एक्सपर्ट बताते हैं कि डाइयुरेटिक्स का इस्तेमाल करने से शरीर से पानी निकल सकता है, बहुत ज्यादा स्वेटिंग से भी वजन कम हो सकता है। हीट में लगातार एक्सरसाइज करने से भी फायदा होता है। Dr Vibhu kawatra बताते हैं कि इंसानी शरीर में 65 फीसदी पानी ही होता है अगर इसे निकाल दिया जाए तो वजन कम हो सकता है।

यह भी पढ़ें-सेहतमंद रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 बीज, जानें खाने का सही समय और तरीका

लेकिन यह सस्टेनेबल नहीं होता है ,इससे बॉडी को नुकसान होता है। इलेक्ट्रोलाइट्स इंबैलेंस के कारण आपका शरीर पूरी तरह से डिहाइड्रेट हो सकता,कुछ कैसे में डेथ तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें-इन 5 तरह के पानी से हर मौसम में बीमारियां रहेंगी दूर, आप भी बनाकर करें ट्राई

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP