herzindagi
image

बरसात में बढ़ सकता है वजाइनल इंफेक्शन का खतरा, ऐसे करें बचाव

मानसून में हर वक्त नमी बनी रहती है। यह नमी आपके योनि के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे वजाइनल हेल्थ को नुकासन हो सकता है। ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो करके वजाइनल हेल्थ का ध्यान रख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-15, 00:23 IST

बरसात के सुहावने मौसम का एक अलग ही मजा होता है। गर्मी से राहत मिलती है और हर तरफ खुशनुमा माहौल हो जाता है। साथ में चाय-पकौड़ी मिल जाए, तो मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन दूसरी तरफ इस मौसम में हर वक्त नमी बनी रहती है। यह नमी तो हर लिहाज से दिक्कतें पैदा करती हैं। खासकर महिलाओं के लिए दिक्कतें बढ़ा सकती है। नमी के कारण वजाइनल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए, तो बड़ी बीमारियों का कारण बन सकता है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में मानसून में वजाइनल हेल्थ की देखभाल करने की खास टिप्स दे रहे हैं।

बरसात में वजाइनल हेल्थ की देखभाल कैसे करें?

मानसून में नमी के कारण बैक्टीरिया का ग्रोथ योनी में तेजी से होता है, इसके लिए बेहतर होगा कि आप वजाइना को हल्के गुनगुने पानी से धोएं। यह हानिकारक बैक्टीरिया और यीस्ट को बढ़ने से रोकता है। गुनगुना पानी वुल्वा पर जमी गंदगी, पसीने और डिस्चार्ज को हटाने में मदद करता है। इससे योनि का पीएच स्तर भी संतुलित रहता है। दिन में 2 बार भी करना काफी है। आपको बता दें कि योनि को साफ सुथरा रखने के चक्कर में कभी भी खुशबू वाले साबुन से न साफ करें, इससे अच्छे बैक्टीरिया को नुकसान हो सकता है।

vaginal health in monsoon

टॉयलेट जाने के बाद हमेशा टॉयलेट पेपर की मदद से आगे पीछे की तरफ पोंछे। इससे योनि क्षेत्र ड्राई होता है, और बैक्टीरिया के बढ़ने का खतरा कम होता है।

इस मौसम में टाइ कपड़ों से बचें, पैंटी भी ज्यादा टाइट न पहनें, हमें कॉटन की पैंटी का चुनाव करें। यह हवादार होता है और नमी को सोख लेता है , जिससे आपकी योनि सूखी और फ्रेश रहती है। टाइट जींस पहनने से बचें,क्योंकि यह हवा के फ्लो को रोकते हैं।

यह भी पढ़ें-कभी हफ्ता तो कभी 10 दिन डिले हो जाते हैं पीरियड्स? इस देसी इलाज से दूर होगी आपकी मुश्किल

how to clean vagina in monsoon

कई बार बारिश में हम भीग जाते हैं, तो तुरंत ही गीले कपड़े, खासकर पैंटी को तुरंत बदलें। बरसात के पानी में वैसे ही बैक्टीरिया और परजीवी रहते हैं,इससे योनि क्षेत्र में इंफेक्शन को बढ़ावा मिलता है। अगर लगता है कि आप बहुत देर तर गीली पैंटी पहनकर रही है तो किसी माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करके योनि को साफ करों।

सबसे जरूरी बात, जो बहुत कम लोग जानते हैं कि बरसात में वजाइनल हेयर को हटाने से बचना चाहिए। वजाइनल हेयर एक सुरक्षा कवच का काम करते हैं, जो बैक्टीरिया को योनि में जाने से रोकते हैं।

पीरियड्स में हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। हर चार घंटे पर पैड बलें। गीले पैड बैक्टीरिया और इंफेक्शन का घर बन सकते हैं। इसके साथ ही सुरक्षित संबंध बनाएं। शारीरिक संबंध बनाने के बाद इंटिमेट एरिया की अच्छी तरह सफाई करें।

यह भी पढ़ें-C-Section के बाद नई मांओं को जरूर जाननी चाहिए ये बातें, रिकवरी में होगी आसानी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।