बिकनी वैक्सिंग, शेविंग और ट्रीमिंग में कौन-सा तरीका है सबसे ज्यादा सेफ? एक्सपर्ट से जानिए

महिलाओं के लिए इंटीमेट एरिया को साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में महिलाएं प्यूबिक हेयर को रिमूव करने के लिए कई तरीके अपनाती हैं। 
which method is safest among bikini waxing shaving and trimming know from the expert

फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ इंटीमेट हेल्थ का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। इंटीमेट एरिया की साफ-सफाई रखने से कई तरह के इन्फेक्शन और एलर्जी से बचाव हो सकता है। इंटीमेट हाइजीन का खास ख्याल पुरुषों से ज्यादा महिलाएं रखती हैं, इसलिए वे प्यूबिक हेयर को रिमूव करने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाती हैं। आजकल मार्केट में Laser Hair Removal की काफी डिमांड हो चुकी है। इसके अलावा, महिलाएं प्यूबिक हेयर को हटाने के लिए ट्रिमिंग, शेविंग, वैक्सिंग का विकल्प सबसे ज्याद अपनाती हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि प्यूबिक हेयर को हटाने के लिए आप जो भी प्रोसेस अपनाती हैं, उसमें सुरक्षा और सावधानी बरतना जरूरी है वरना आपको समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हमने वेलमेड हॉस्पिटल ,गुरुग्राम की गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका गुप्ता से जाना कि प्यूबिक हेयर रिमूवल के लिए कौन-सा तरीका बेहतर रहता है और कौन-सा तरीका वजाइनल हेल्थ के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है।

प्यूबिक हेयर का महत्व

bikini hair removal tricks

डॉक्टर प्रियंका कहती है कि प्यूबिक हेयर हमारी वजाइनल हेल्थ को प्रोटेक्ट करते हैं। ये हेयर बैक्टीरिया और वायरस के वजाइना में जाने से रोकते हैं, जिसकी वजह से UTI जैसी समस्याएं कम पैदा होती हैं। साथ ही, हेयर फॉलिकल नैचुरली ऑयल बनाते हैं, जिसे सीबम कहा जाता है। ये हमारे इंटीमेट एरिया को मॉश्चराइज करने के काम आता है। वहीं जब बात प्यूबिक हेयर को रिमूव करने के तरीके की आती है, तो ट्रीमिंग मेरे हिसाब से सबसे सुरक्षित ऑप्शन है।

डॉक्टर का कहना है कि प्यूबिक हेयर को हटाने के लिए ट्रीमिंग करना सबसे सुरक्षित विकल्प है, क्योंकि इससे रैशेज, कट, इनग्रोन हेयर जैसी किसी भी तरह की समस्याएं पैदा नहीं होती है। हालांकि, इसके लिए आपके पास शार्प सीजर का होना जरूरी है। ट्रिम करते समय आपको पहले इंटीमेट एरिया को साफ करना जरूरी है और सीजर या ट्रीमर से ट्रिम करने के बाद उन्हें सूखी और साफ जगह पर रखना सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़ें - इन बातों का रखेंगी ध्यान तो वजाइनल हेल्थ नहीं होगी खराब

शेविंग

डॉक्टर प्रियंका कहती हैं कि प्यूबिक हेयर रिमूवल के लिए शेविंग सबसे आसान तरीका है, लेकिन यह आपकी वजाइना के लिए परेशानियां भी पैदा कर सकता है। डॉक्टर का कहना है कि शेविंग करते समय कई बार कट लगना, रैशेज पड़ना और इनग्रोन हेयर की दिक्कत होना आम है। कई बार महिलाएं शेविंग के बाद वजाइनल इचिंग और वजाइनल इंफेक्शन की समस्या लेकर मेरे पास आती हैं।

अगर आप प्यूबिक हेयर को हटाने के लिए शेविंग का तरीका अपना रही हैं, तो सही रेजर का इस्तेमाल करें। कभी भी पुराने रेजर ब्लेड का उपयोग नहीं करें, इसके अलावा शेविंग से पहले इंटीमेट एरिया को साफ करें और एक्सफोलिएट करें। हमेशा हेयर ग्रोथ के डायरेक्शन में शेव करें और शेविंग के बाद ऑयल से उसे मॉइश्चराइज करना ना भूलें।

वैक्सिंग

waxing bikini-hair-removal

डॉक्टर प्रियंका के मुताबिक, प्यूबिक हेयर को रिमूव करने के लिए वैक्सिंग का तरीका तभी सफल है, जब आप किसी प्रोफेशनल से इसे करवाती हैं। कई बार गर्म वैक्स आपके इंटीमेट एरिया को जला सकती है। बिकनी वैक्सिंग कराने वाली महिलाओं को हमेशा हार्ड वैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि पतली वैक्स आपकी स्किन को जला सकती है। वैक्सिंग के बाद इंटीमेट एरिया को मॉइश्चारइज करना जरूरी है। अगर आप पार्लर जाकर वैक्सिंग करवा रही हैं, तो प्रोफेशनल हाइजी का खास ख्याल रखें।

हेयर रीमूविंग क्रीम

डॉक्टर का कहना है कि मार्केट में मिलने वाली हेयर रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल करना सबसे खतरनाक हो सकता है। इन क्रीमों में केमिकल पाया जाता है, जो आपके प्यूबिक हेयर को रिमूव कर देता है लेकिन यह वजाइना की स्किन को प्रभावित कर सकता है। इसलिए, मैं सलाह देती हूं कि हेयर रीमूविंग क्रीम का इस्तेमाल इमरजेंसी में ही करें।

इसे भी पढ़ें - बिकिनी एरिया हेयर रिमूवल करते समय ना करें ये गलतियां

लेजर हेयर रिमूवल

आजकल मार्केट में लॉन्ग-टर्म प्यूबिक हेयर रिमूवल सॉल्यूशन के तौर पर लेजर हेयर रिमूवल को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रोसेस में हेयर फॉलिकल्स को लेजर की मदद से हटाया जाता है। हालांकि यह काफी महंगा तरीका है और इसमें मल्टीपल ट्रीटमेंट्स की जरूरत होती है। इसके अलावा, लेजर हेयर रिमूवल दर्दनाक भी हो सकता है। इसको कराने से इंटीमेट एरिया की स्किन में रेडनेस या जलन पैदा हो सकती है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह ट्रीटमेंट सभी तरह की स्किन के लिए उपयुक्त नहीं है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP