प्राइवेट एरिया के बाल हमें हमेशा असहज महसूस कराते हैं। हमें लगता है कि ये गंदे होते हैं और इसलिए अच्छी हाइजीन के लिए हमें इन्हें साफ कर देते हैं। क्या आपको पता है कि इन प्यूबिक हेयर को हटाना नहीं चाहिए। ऐसा हम नहीं, डॉक्टर्स कहते हैं और उन्होंने ऐसा न करने का कारण भी बताया है।
आपको शायद न पता हो, लेकिन प्यूबिक हेयर का फायदा होता है। ये गंदे नहीं होते, बल्कि आपको गंदगी और इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट, डर्मेटोसर्जन और वेनेरोलॉजिस्ट डॉ. अग्नि कुमार बोस अपने इंस्टाग्राम के जरिए प्यूबिक हेयर के बेनिफिट्स बताते हैं। चलिए इस आर्टिकल में प्यूबिक हेयर से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानें।
प्यूबिक हेयर क्या हैं?
ये आपके जेनिटल्स पर होते हैं। इनका बढ़ना ज्यादातर लोगों के लिए प्यूबर्टी का साइन हो सकता है। हालांकि, इसकी मात्रा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होती है। प्यूबर्टी के दौरान, आपका शरीर यौन रूप से परिपक्व हो रहा होता है और हार्मोन के उतार-चढ़ाव के कारण शरीर में अधिक बाल (बगल के बाल, चेहरे के बाल और जेनिटल के बाल) जैसे परिवर्तन होते हैं। इसके अलावा स्तन का विकास, पीरियड आना, गहरी आवाज, मुंहासे, मांसपेशियों का विकास आदि होता है।
View this post on Instagram
क्या प्यूबिक हेयर हटाने से कोई फायदा होता है?
ज़रूरी नहीं। जेनिटल एरिया में बाल होना गंदा या अनहाइजेनिक नहीं होता है। इसके विपरीत, वैक्सिंग और शेविंग करते समय यदि जेनिटल में कट लग जाए तो आपको इंफेक्शन और इनग्रोन हेयर हो सकता है। डॉ. अग्नि कटाक्ष में कहते हैं कि प्यूबिक हेयर रिमूवल आपको केवल जूं से बचाता है, क्योंकि बाल नहीं, तो बालों में जूं नहीं।
इसे भी पढ़ें: वेजाइना के अनचाहे बालों से जुड़ी 5 रोचक बातें, नहीं जानती होंगी आप
प्यूबिक हेयर होने के क्या फायदे हैं?
प्यूबिक हेयर, अंडरआर्म के बालों की तरह, ड्राई लूब्रिकेंट की तरह काम करते हैं। यह फ्रिक्शन को रोकने में मदद करता है। यह फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान फ्रिक्शन को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह गंदगी और पैथोजेन्स को जेनिटल्स में प्रवेश करने से रोकने में मदद करते हैं।
यह वेजाइना के आसपास होने वाले पसीने को कम करने में मदद करता है। प्यूबिक हेयर आपकी वेजाइना को तमाम बैक्टीरिया और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन जैसे इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है।
लोग प्यूबिक हेयर क्यों हटाते हैं?
प्यूबिक हेयर हटाने के कई कारण हो सकते हैं। कुछ लोग इसे सोशल नॉर्म्स के कारण करते हैं। प्यूबिक हेयर ग्रूम करने की प्रैक्टिस कई सदियों से चली आ रही है और हेयर रिमूवल (हेयर रिमूवल हैक्स) बहुत कॉमन है।
पार्टनर एक्सपेक्टेशन के कारण भी लोग प्यूबिक हेयर हटाते हैं। साल 2013 में एक सर्वे किया गया था, जिसमें 21.1 प्रतिशत महिलाओं ने अपने पार्टनर की एक्सपेक्टेशन के कारण हेयर हटाए थे।
कुछ लोगों का मानना है कि अपने प्यूबिक हेयर को हटाने से फिजिकल रिलेशन के दौरान जेनिटल्स में सेंसेशन बढ़ जाती है। कुछ अध्ययनों भी बताते हैं कि जेनिटल हेयर को हटाने और सेल्फ-रिपोर्टेड सेक्शुअल फंक्शनिंग के बीच एक कड़ी है।
इसे भी पढ़ें: इंटिमेट एरिया के बालों को इस तरह करें साफ, गायनेकोलॉजिस्ट का बताया सबसे सेफ तरीका
डॉ. अग्नि कहते हैं कि त्वचा विशेषज्ञ के रूप में, हिड्राडेनाइटिस सपुरुटिवा जैसी बहुत कम स्थितियां हैं जिनके लिए हम उपचार के रूप में सक्रिय रूप से बालों को हटाने की सलाह देते हैं। लेकिन आम जनता के लिए, यह सिर्फ व्यक्तिगत पसंद और ग्रूमिंग की बात है। यदि आप साफ हैं, तो आपके प्यूब हेयर भी साफ हैं। यदि आप हाइजेनिक नहीं हैं, तो दुनिया में कोई ब्राजीलियन वैक्स आपकी मदद नहीं कर सकती है!
हमें उम्मीद है प्यूबिक हेयर को लेकर आपकी कंफ्यूजन भी दूर हुई होगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों