herzindagi
homemade mosquito repellent refill main

सिर्फ 10 रुपये में घर बैठे मच्‍छर भगाने का रिफिल बनाएं

आज हम आपको मच्छर भगाने का एक ऐसा घरेलू नुस्‍खा बताने जा रहे हैं जिससे आप सिर्फ 10 रुपए खर्च करके मच्छर भगाने का लिक्विड तैयार कर सकते है।
Editorial
Updated:- 2020-04-30, 20:02 IST

मौसम में गर्माहट आते ही घरों में मच्छरों की तादाद बढऩे लगती है। जहां भी जाओ वहीं आकर चिपक जाते हैं और काट लेते हैं। फिर घंटों उस जगह पर खुजलाते रहो। खासतौर पर रात को सोते समय मच्‍छर काट-काटकर सूखा देते हैं और मच्‍छरों से होने वाली बीमारी का डर भी बना रहता है। कई रिसर्च से भी यह साबित हुआ है कि मच्‍छर तेजी से लोगों की गंध से आकर्षित होकर उनसे चिपकने लगते हैं। जी हां गर्मियों में मच्छरों का प्रकोप कुछ ज्‍यादा ही बढ़ जाता है। ऐसे में मच्‍छरों से बचने के लिए हम बाजार में मौजूद केमिकल्स, स्प्रे और रिफिल्स का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट मच्छरों को कम लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते है। सबसे ज्यादा इससे बुजुर्ग और बच्चे प्रभावित होते है। जी हां इन प्रोडक्ट्स के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी हैं। ऐसे में इनके ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए।  

मच्छरों से बचने के लिए आमतौर पर बाजार में मिलने वाली रिफिल आज लगभग हर कोई खरीदकर इस्‍तेमाल करता है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि बाजार में मिलने वाली रिफिल में इस्‍तेमाल होने वाले केमिकल से मनुष्य की हेल्‍थ पर बुरा असर होता है। लेकिन मच्छरों से बचने के लिए हमारे पास कोई दूसरा उपाय नहीं होने के कारण हम मजबूरी में इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं। लेकिन अगर आप भी मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए किसी घरेलू उपाय की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे है मच्छर भगाने का एक ऐसा घरेलू नुस्‍खा। जिसकी मदद से आप सिर्फ 10 रुपए खर्च करके मच्छर भगाने का लिक्विड तैयार कर सकते है। तो देर किस बात की आइए हमारे साथ इस बनाने और इसके फायदों के बारे में जानें!

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में मच्‍छर आपका खून चूसें, इससे पहले आजमा लें ये 5 नेचुरल तरीके

homemade mosquito repellent kapoor inside

रिफिल बनाने के लिए सामग्री

  • कपूर- 4-5 
  • नीम का तेल- 40-50 ml

homemade mosquito repellent neem inside

रिफिल बनाने का तरीका

मच्छरों को भगाने के लिए हमारे द्वारा घर में ही एक लिक्विड तैयार किया जा सकता है। जी हां आप घर बैठे बिना किसी साइड इफेक्ट के आसानी से मच्‍छर भगाने का रिफिल तैयार कर सकती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसमें सारी नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल होता है। 

  • सबसे पहले आपको इस्‍तेमाल की हुई रिफिल की खाली शीशी को लेना है।
  • फिर इसके लिए हमें कपूर की 4 से 5 टिकिया की जरूरत होती है। 
  • कपूर की सभी टिकियों को अच्छी तरह से पीस लें।
  • अब नीम के तेल में कपूर को मिला दें। 

 

  • दोनों को मिक्‍स करने से लिक्विड तैयार हो जाता है, इसे आप खाली रिफिल में भर दें।
  • इस तरह आपका होममेड मच्छर भगाने का लिक्विड तैयार हो चुका है।
  • इसे आप किसी भी कंपनी की मशीन में लगाकर इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं जैसे आम लिक्विड का करते है।

इसे जरूर पढ़ें: मच्‍छर के कटाने पर खुजली से हैं परेशान तो इन 9 होम रेमिडीज से फौरन मिल जायेगी राहत

homemade mosquito repellent refill inside

होममेड रिफिल के फायदे

  • कपूर और नीम का तेल हेल्‍थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। 
  • कपूर में कई प्रकार के रोगों से लडऩे की क्षमता होती है। और नीम का तेल कितना फायदेमंद है यह बात हमें शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है। 
  • जी हां नीम के तेल से मलेरिया के मच्छर और पैदा होने वाले लारवा को खत्म किया जा सकता है। मच्छरों पर यह बहुत असरदार होता है। 

 

  • बच्चों और बुजुर्गों के लिए केमिकल वाले लिक्विड के बहुत सारे नुकसान होत हैं। ऐसे में अगर आप होममेड घरेलू लिक्विड का इस्तेमाल करते है तो इनसे भी बचा जा सकता है।

तो देर किस बात की आप भी मच्‍छरों से परेशान हैं तो इस होममेड रिफिल को घर में आसानी से तैयार करें। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।