आजकल मच्छर के काटने से डेंगू नाम की बहुत गंभीर बीमारी फैलने लगी है। यह मरीज की जान तक ले लेती है। इस बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर मरीज को मच्छरों से बचने की सलाह देते हैँ। लेकिन इन मच्छरों से बचा कैसे जाएं? खासकर तो वे लोग मच्छरों के काटने से कैसे बचें जिन्हें औरों की तुलना में मच्छर अधिक काटते हैं।
जी हां... कुछ लोगों को मच्छर अधिक काटते हैं। क्योंकि इनसे बचने का कोई ठोस उपाय नहीं है इसलिए लोग मचछरों से कटने से खुद को बचा नहीं पाते हैं।
मीठा खून
लोगों का मानना रहा है कि जिन लोगों का खून मीठा होता है उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं। ऐसा है भी और नहीं भी है। तो क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें मच्छर ज्यादा काटने हैं? अगर हां, तो आइए जानते हैं इसका।