मच्‍छर के कटाने पर ख्‍ुाजली से हैं परेशान तो इन 9 होम रेमिडीज से फौरन मिल जायेगी राहत

मच्‍छर के कटाने पर जलन और बहुत तेज खुजली होने लगती है। अगर आपको भी ऐसा ही कुछ होता है तो परेशान ना हो क्‍योंकि हम आपके लिए कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्‍खे लेकर आये हैं।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-08, 13:53 IST
mosquito bite health main

आपने शायद नोटिस किया होगा कि मच्‍छर के काटने के बाद स्किन का वह हिस्‍सा लाल निशान हो जाता है जिसमें बहुत खुजली होती है। कभी-कभी तो खुजली इतनी ज्‍यादा होती है कि खुजाते-खुजाते स्किन कट जाती है और उसमें से ब्‍लड आने लगता है। अगर आपको भी मच्‍छरों के काटने के बाद इतनी भयंकर खुजली होती है तो परेशान ना हो क्‍योंकि हम आपके लिए कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्‍खे लेकर आये हैं जिनकी हेल्‍प से आप मच्‍छर के काटने से होने वाली जलन से राहत पा सकती हैं।

बर्फ दिलाये आराम
ice for mosquito bite

बर्फ से मच्छर के काटे स्थान पर किसी प्रकार की सूजन और खुजली नहीं होती। इसलिए मच्छर के काटे गए स्थान पर तुरंत फ्रिज से बर्फ निकालें और उस स्थान पर रगड़ें। अगर बॉडी पर मच्छरों के काटने के निशान बहुत ज्यादा हों तो ठंडे पानी से नहाएं।

डंक के लिए नमक

अगर आप जलन व खुजली से तुरंत आराम चाहती हैं तो काटे गए स्थान को पानी से भिगो लें और उस पर हल्के हाथ से नमक रगड़ें। इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगी। साथ ही लाल निशान की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि नमक वाले पानी से कीड़ों के डंक या जहर का असर खत्म हो जाता है जिससे काफी राहत मिलती है।

नीम का तेल

नीम के तेल में औषधीय गुण होते हैं। जी हां नीम में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण किसी भी प्रकार के इंफेक्‍शन को फैलने से रोकता है। अमेरिका की नेशनल रिसर्च काउंसिल द्वारा किए गए शोध में भी यह बात सामने आ चुकी है कि नीम का तेल किसी भी रिपेलेंट से अधिक प्रभावी है। इतना ही नहीं, इसका पौधा लगाने से भी मच्छर घर में कम आते हैं।

नींबू का रस
lemon for mosquito bite

हम जानते हैं कि नींबू में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाये जाते हैं। प्रभावित जगह पर नींबू का ताजा रस लगाने से खुजली कम होती है और इंफेक्‍शन भी नहीं होता है। नींबू का रस लगाने के बाद कुछ देर तक बाहर नहीं जाना चाहिए, क्‍योंकि सूरज की रोशनी के कारण फुंसियां हो सकती है।

एल्कोहल

मच्छर के काटने पर होने वाले लाल निशान पर एल्कोहल का प्रयोग करना फायदेमंद होता है। मच्छर काटने वाली जगह पर कॉटन से थोड़ा सा एल्कोहल लगा कर रगड़े या एल्कहोल वाइप से काटे गए स्थान को अच्छी तरह साफ करें। इससे खुजली से काफी राहत पहुंचेगी। अगर एल्कोहल नहीं है तो साधारण साबुन और पानी से उस हिस्‍से को साफ कर लें।

सेब का सिरका

नहाने के दौरान पानी में सेब का सिरका मिला लें। यह ना सिर्फ लाल निशान को जल्द गायब करता है, बल्कि इसमें पाए जाने वाले मॉलिक एसिड से खुजली व जलन में भी आराम मिलता है। अगर आप नहा नहीं सकती है तो कॉटन की मदद से सेब का सिरका प्रभावित जगह पर सीधे भी लगा सकती हैं।

एलोवेरा जैल
aloe vera mosquito bite

ताजा ऐलोवेरा जैल को प्रभावित स्थान पर लगाएं। यह जेल ठंडक प्रदान करता है जिससे जलन व खुजलाहट से आराम मिलता है। अगर काटने के स्थान से खुजाने के बाद ब्‍लड निकल रहा हो तो यह उसे भी ठीक कर देता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि एलोवेरा जैल में त्वचा से संबंधित रोगों को दूर करने तथा इंफेक्‍शन जैसे तत्वों से लड़ने के गुण पाए जाते हैं।

बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और प्रभावित क्षेत्र स्थान पर 15 मिनट तक लगाएं। बेकिंग सोडा में एक एल्कलाइन तत्‍व पाये जाते है, जो त्वचा के पीएच को निष्प्रभावित करने में मदद करते है।

केले का छिलका

मच्छर काटने पर स्किन पर खुजली और लाल निशान पड़ जाते हैं। कई बार तो इससे सूजन भी हो जाती है। ऐसे में केले के छिलके को मच्छर काटने वाली जगह पर रगड़ें। सूजन,खारिश और लालगी ठीक हो जाएगी। इसके अलावा अन्य कीड़े मकोड़े के काटने पर भी आप यह नुस्खा अपना सकते हैं। जी हां केले के छिलके में शुगर पाया जाता है, जो कि काटे गए स्थान से तरल पदार्थ बाहर निकालने में मदद करता है। इसलिए केले के छिलके के अंदरुनी हिस्से को प्रभावित जगह पर रगड़ने से आराम पहुंचता है।
तो अगली बार मच्‍छर के काटने पर खुजा-खुजाकर बेहाल होने की बजाय इन आसान घरेलू टिप्‍स को आजमाएं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP