herzindagi
few habits that drain your energy

रोजमर्रा की इन आदतों से कम होती है आपकी एनर्जी

  हेल्दी रहने के लिए अच्छी आदतें डालना बहुत जरूरी हैं। जहां कुछ आदतें हमारे स्वास्थ्य को अच्छा करती हैं तो वहीं हमारी कुछ आदतों की वजह से हमारी एनर्जी कम होती है।
Editorial
Updated:- 2023-05-25, 12:48 IST

किसी भी काम को करने के लिए शरीर में एनर्जी का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके शरीर में एनर्जी नहीं होगी तो आप किसी भी काम को सही ढंग से नहीं कर पाएंगे। इससे आपका डेली रूटीन भी प्रभावित होगा। शरीर में एनर्जी बनी रहे, इसके लिए योग, एक्सरसाइज, सही डाइट और भी कई तरह की चीजों को फॉलो करने की सलाह दी जाती है। जहां अच्छी आदतों से हमारी एनर्जी और स्वास्थ्य सुधरता है, तो वहीं कुछ आदतें हमारे शरीर की ऊर्जा को कम करती हैं।

असल में जब हम थका हुआ महसूस करते हैं तो ऐसा लगता है कि शरीर में एनर्जी ही नहीं है तो इन संकेतों के जरिए हमारा शरीर हमें यह बताता है कि हमें अपनी आदतों में बदलाव करना चाहिए। आयुर्वेदिक डॉक्टर नीतिका कोहली ने एनर्जी कम करने वाली इन आदतों के बारे में बताया है, जिन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए।

आइए आपको बताते हैं इन आदतों के बारे में

दिन की शुरुआत चाय-कॉफी से करना

things that drain your energy

ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं। आयुर्वेद में इसे अच्छी आदत नहीं माना गया है। आयुर्वेद के अनुसार, हमें कैफीन ड्रिंक्स से दूरी बनानी चाहिए। कैफीन ड्रिंक्स पीने से भले ही कुछ देर के लिए हम एनर्जेटिक महसूस करें लेकिन असल में यह अच्छी आदत नहीं है। दिन में बस एक बार चाय-कॉफी पिएं। इससे दिन की शुरुआत न करें और न ही रात के वक्त चाय-कॉफी पिएं वरना स्लीप साइकिल पर असर पड़ेगा।

एक्सरसाइज न करना

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर दिन-भर दिमाग की कसरत तो करते हैं लेकिन आपकी फिजिकल एक्टिविटी न के बराबर है तो संभल जाइए। शरीर को हेल्दी रखने के लिए फिजिकली एक्टिविटी जैसे कि वॉकिंग, एक्सरसाइज और योग बहुत जरूरी है। लंबे समय तक अगर आप शारीरिक गतिविधि नहीं करते हैं तो इससे आपकी एनर्जी भी कम होती है।

खाने का सही समय न होना

unhealthy habits

हेल्दी और एनर्जेटिक रहने के लिए सही डाइट बहुत जरूरी है। इसके साथ ही मील्स का सही समय पर लिया जाना भी बहुत जरूरी है। कुछ लोगों के खाने-पीने का कोई समय नहीं होता है, वे कभी भी कुछ भी खा लेते हैं। यह आदत भी अच्छी नहीं है। इसके अलावा आयुर्वेद ठंडा खाना खाने को भी मना करता है।

सनलाइट में न रहना

सूरज की रोशनी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है। शरीर में कई हार्मोन्स (हार्मोन्स को कैसे करें बैलेंस?)और विटामिन्स के बैलेंस के लिए कुछ देर सूरज के प्रकाश में रहना चाहिए। सुबह के वक्त कुछ मिनटों के लिए सनलाइट में रहना अच्छा माना जाता है। अगर आप दिन भर बंद घर में रहते हैं तो इससे भी आपके शरीर पर बुरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें-सुबह 30 मिनट लें सूरज की रोशनी, आपके शरीर में होंगे ये बदलाव

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Dr Nitika Kohli | MD Ayurveda (@drnitikakohli)

यह भी पढ़ें- ये 5 नट्स आपको रखते हैं सेहतमंद, रोजाना भिगोकर खाएं

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।