पेट में गैस, पेट दर्द या सिरदर्द जैसी कई समस्याएं हैं, जो अक्सर लोगों को परेशान कर देती हैं। हमारे घरों में इन छोटी-मोटी चीजों को ठीक करने के लिए कई घरेलू नुस्खे भी आजमाए जाते हैं। खाना खाने के बाद अगर आपको पेट फूला हुआ महसूस होता है, अक्सर गैस बन जाती है या पेट दर्द की समस्या रहती है, तो इसे दूर करने के लिए किचेन के कुछ मसालों का उपयोग किया जा सकता है। हमारी खास सीरीज 'दिल से इंडियन' में हम आपको ऐसे की नुस्खों के बारे में बता रहे हैं। पेट दर्द और गैस को पल में छूमंतर करने वाले इस घरेलू नुस्खे को आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार भी सही मानती हैं। डॉक्टर दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor of Ayurveda Medicine) हैं।
पेट दर्द और गैस को दूर करे में सौंफ के बीज कारगर हैं। अगर आप खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के तौर पर खा सकती हैं। कई लोगों को खाने के बाद ब्लोटिंग महसूस होती है, भारी खाने के कारण पेट में एसिड बन सकता है। इन चीजों को दूर करने में सौंफ के बीज मदद कर सकते हैं। अगर आपको अक्सर ही गैस की समस्या रहती है, तो रोज सुबह इसकी चाय बनाकर खाली पेट पिएं। इससे मेटाबॉलिज्म सुधरता है और बेली फैट भी कम होता है।
अगर आपके पेट में दर्द हो रहा है, गैस हो रही है, तो आपको 1 टीस्पून अजवाइन (अजवाइन के पत्तों का जूस) के बीजों को चबाकर खाना है। इसके बाद काला नमक मिलाकर गुनगुना पानी पिएं। पेट का दर्द और गैस तुरंत कम होगी। इसके अलावा आप अजवाइन, जीरा और इलायची के पानी को पिएं। ये तीनों ही चीजें हाजमा करती हैं और अपच दूर करती हैं।
यह भी पढ़ें- इन कारणों से पड़ता है गैस का अटैक, न करें ये गलतियां
पेट दर्द को दूर करने के लिए हींग काफी अच्छी मानी जाती है। हींग, गैस में आराम पहुंचाती है। शरीर में वात बढ़ा होने पर भी गैस बन जाती है, हींग उसमें आराम दिलवाती है। इसलिए खाने बनाते समय अगर आप हींग डालें, तो गैस बनने की समस्या कम हो सकती है। वहीं, अगर आपको गैस और ब्लोटिंग की समस्या है, तो बच्चों की नाभि पर हींग पेस्ट लगाएं। इससे गैस और ब्लोटिंग दूर होगी। वहीं, गैस की वजह से अगर आपके पेट में दर्द हो रहा है, तो आपको राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Dil Se Indian: सिरदर्द से मिलेगी राहत, झटपट बनाएं यह चाय
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।