herzindagi
activated charcoal benefits main

ब्‍यूटी ही नहीं हेल्‍थ भी बढ़ाता है एक्टिवेटेड चारकोल, दांत भी रहते है मोतियों जैसे सफेद

<span class="_GAl ACTION-select TARGET-7-0" title="/hindi/society-culture/women-fast-on-hartalika-teej-pray-and-wish-for-husband-long-life-article-55040">आज हम एक्टिवेटेड चारकोल के ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप कई ब्&zwj;यूटी और हेल्थ प्रॉब्&zwj;लम्&zwj;स से छुटकारा पा सकती हैं।</span>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-19, 11:38 IST

एक्टिवेटेड चारकोल आपको सुंदर ही नहीं बनता है बल्कि आपकी हेल्‍थ के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है और साथ ही यह आपको दांतों को भी सुंदर बनता है। आप सोच रही होगी कि भला एक्टिवेटेड चारकोल यानि लकड़ी का कोयला सेहत के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है। वैसे तो चारकोल कोयले और लकड़ी से बनाया जाता है लेकिन हम यहां पर हम एक्टिवेटेड चारकोल की बात कर रहे हैं। जो आजकल बाजार में एक ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट के तौर पर खूब मिल रहा है। दुनियाभर के बड़े-बड़े ब्‍यूटी ब्रॉड भी इसे अपने प्रोडक्‍ट में बेच रहे हैं। जिसका इस्तेमाल स्किन केयर और हेयर केयर के तौर पर किया जा रहा है। आपको बता दें कि चारकोल कार्बन की सबसे प्‍योर फ़ॉर्म होता है। ये आपकी स्किन में जाकर धूल-मिट्टी और जमी हुई गंदगी को बाहर निकालता है। यानि एक्टिवेटेड चारकोल नार्मल से अलग तरह का होता है। आप इसे मेडिकल शॉप से आसानी से ले सकती हैं। आप इसका इस्तेमाल पानी को साफ करने में भी कर सकती हैं। आज हम एक्टिवेटेड चारकोल के ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप कई हेल्थ की प्रॉब्‍लम्‍स से छुटकारा पा सकती हैं।

एक्टिवेटेड चारकोल बॉडी से हानिकारक केमिकल्स और टॉक्सिन्स को अवशोषित करने के लिए लाभकारी होता है। एक्टिवेटेड चारकोल के कई प्रकार होते हैं इसका इस्तेमाल मुख्य रुप से शरीर से गंदगी बाहर निकालने के लिए और बॉडी को हेल्‍दी रखने के लिए किया जाता है। कई घरेलू उपायों के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का उपयोग किया जाता है। आइए जानते हैं कि एक्टिवेटेड चारकोल का उपयोग किन घरेलू उपायों में करना फायदेमंद होता है।

Read more: अब सनबर्न, ब्लैकहेड्स और टैनिंग के लिए नहीं लेना होगा अलग-अलग पैक, यूज़ करें यह "1 चीज"

दांतों को साफ करे

दांतों की गंदगी अवशोषित करके पीलापन दूर करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। पानी में एक्टिवेटेड चारकोल डालकर उससे कुल्ला करने या इसे पेस्ट में मिलाकर ब्रश करने से दांत सफेद बनते हैं।

activated charcoal for teeth inside

ब्लोंटिग दूर करें 

ब्लोंटिग की समस्या को दूर करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल एक उपयोगी उपाय है। पानी में एक्टिवेटेड चारकोल मिलाकर पीने से गैस पास हो जाती है और ब्लोटिंग की समस्या दूर होती है। साथ ही यह पेट की गंदगी साफ करने के लिए भी काफी फायदेमंद है। इससे डाइजेस्टिव सिस्‍टम सही रहता है तो अगली बार जब भी आपको ब्‍लोंटिग की समस्‍या हो तो इसका इस्‍तेमाल करें। लेकिन चारकोल टेबलेट्स लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

मुंहासें दूर करें

स्किन पर एक्‍सट्रा ऑयल जमा होने से मुंहासे पैदा हो जाते हैं। एक्टिवेटेड चारकोल को नारियल तेल में मिलाकर स्किन पर 30 मिनट लगाकर रखें जिससे मुंहासे खत्म हो जाते हैं। मुंहासों को खत्म करने के लिए यह उपयोगी घरेलू उपाय है।

activated charcoal benefits inside

हैंगओवर उतारने के लिए

एक्टिवेटेड चारकोल टॉक्सिन्स के रुप में बॉडी में जमा एल्कोहल को निकालने में मदद करता है। पानी में मिलाकर एक्टिवेटेड चारकोल पीने से हैंगओवर उतर जाता है। नशा उतारने के लिए यह उपयोगी घरेलू उपाय होता है।

 


जहरीले मच्‍छर के काटने पर फायदेमंद

शायद आपको इस बात पर यकीन ना हो लेकिन वैज्ञानिक तौर पर एक्टिवे‍टेड चारकोल को स्किन के लिये फायदेमंद माना गया है। इसके अलावा ये मच्छर और मधुमक्खी के काटने से पैदा होने वाले पेन को भी कम करता है। इसके लिये आपको एक एक कैप्सूल चारकोल पानी की कुछ बूंदों में मिलाना है। इसके बाद आप इसे अच्छे से मिलाकर इसका एक पेस्‍ट बना लीजिये। फिर आप इसे उस जगह लगा सकतीं हैं जहां पर आपको मच्छर या मधुमक्खी ने काटा है। इसमें ऐसे विष प्रतिरोधक तत्व पाए जाते हैं, जिसका सही समय पर इस्तेमाल करने पर शरीर में जहर चढ़ने को रोका जा सकता है। इसके साथ अन्य उचित इलाज करवाना भी बहुत जरूरी है।

activated charcoal benefits inside

अंडरआर्म्‍स का कालापन दूर करें

अक्सर महिलाओं के अंडरआर्म्‍स काले पड़ जाते हैं। जो देखने में बेहद ही भद्दे लगते हैं। अगर आपकी भी यही प्रॉब्‍लम हैं तो आप 1 चम्मच कच्चे शहद में 3 कैप्सूल एक्टिवेटेड चारकोल को मिलाइये। इसके बाद आपको इन्हें अच्छे से मिलाना है। अब आप इसे अपने अंडरआर्म्‍स पर लगा सकतीं हैं। इसे आपको कम से कम 20 मिनट तक रहने देना है। इसके बाद आप इसे हल्के गुनगुने कपड़े से धो सकतीं हैं।
इन सभी घरेलू उपायों में एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।