एक्सरसाइज रूटीन में कंसिस्टेंट बने रहने के लिए अपनाएं ये पांच हैक्स

अगर आप फिट रहने के लिए बार-बार एक्सरसाइज शुरू करते हैं, लेकिन अपने रूटीन में कंसिस्टेंट नहीं रह पाते हैं तो कुछ आसान हैक्स यकीनन आपकी मदद करेंगे।
image

फिट रहना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता। एक फिट और शेप बॉडी पाने के लिए हर किसी को वर्कआउट करने की सलाह दी जाती है।

अधिकतर लोग दूसरों से इंस्पायर होकर या फिर मोटिवेटिड फील करने एक्सरसाइज शुरू भी करते हैं। लेकिन कुछ ही वक्त में वो इसे छोड़ देते हैं या फिर लंबे गैप्स लेना शुरू कर देता है। जब आप अपने एक्सरसाइज रूटीन में कंसिस्टेंट नहीं रह पाते हैं तो इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलता। ऐसे में मन में निराशा पैदा होना लाजमी है।

बहुत से लोग एक्सरसाइज रूटीन में कंसिस्टेंट ना रह पाने के पीछे कई कारणों का हवाला देते हैं। यकीनन आपके पास भी ऐसी बहुत सी वजहें होंगी, जिसके चलते आपका एक्सरसाइज रूटीन बार-बार ब्रेक होता है। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान या निराश होने की कोई जरूरत नहीं है।

अगर आप कुछ आसान टिप्स व हैक्स की मदद लेते हैं तो ऐसे में एक्सरसाइज रूटीन में कंसिस्टेंसी बनाए रख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर, फिटनेस एक्सपर्ट और योग विशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको बता रहे हैं कि एक्सरसाइज रूटीन में कंसिस्टेंट बने रहने के लिए किन टिप्स का सहारा लिया जा सकता है-

सेट करें टाइम

how to set time for excercise

अगर आप अपने एक्सरसाइज रूटीन में कंसिस्टेंट होना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने दिन का कोई भी एक या दो घंटा अलग से तय करें।

आप अपनी सुविधानुसार सुबह या शाम का समय सेट कर सकते हैं। लेकिन कंसिस्टेंसी बनाने के लिए टाइम सेट करना बहुत जरूरी है। जो लोग वर्कआउट का टाइम सेट नहीं करते हैं, वे अक्सर खुद को बहाना ही देते हैं। सुबह के समय वो सोचते हैं कि शाम को वर्कआउट करेंगे और शाम को बिजी होने के चक्कर में वर्कआउट स्किप कर देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बिगनर्स के लिए बेहद फायदेमंद है लो इंपैक्ट एरोबिक्स एक्सरसाइज, जानें

वर्कआउट को बनाएं मजेदार

एक्सरसाइज रूटीन की कंसिस्टेंसी ब्रेक होने की एक वजह उसका बोरिंग होना भी होता है। जब आप वर्कआउट कर रहे हैं और आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आप खुद को जबरदस्ती पुश कर रहे हैं तो ऐसे में आप एक्सरसाइज ना करने के बहाने बनाने लगते हैं।

इसलिए वर्कआउट को मजेदार बनाने की कोशिश करें। इसके लिए आप अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज को वर्कआउट रूटीन में शामिल करें। साथ ही, उन एक्टिविटीज को अपने वर्कआउट का हिस्सा बनाएं, जो आपको काफी पसंद है। इससे आपको वर्कआउट करने का इंतजार रहेगा और आप इससे भागेंगे नहीं।

कारणों पर करें फोकस

how to set time for excercise

अगर आप लाख कोशिशों के बाद भी वर्कआउट रूटीन में कंसिस्टेंट नहीं रह पाते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप इसके कारणों पर फोकस करें।

मसलन, टाइम की कमी के चलते वर्कआउट मिस होता है तो ऐसे में आप अपनी डेली एक्टिविटीज को ही वर्कआउट में बदल दें। मसलन, आप सीढ़ियों का इस्तेमाल करना शुरू कर दें और खुद को एक टारगेट दें कि आप दिनभर में कितनी सीढ़ियां चढ़ेंगे। इससे आपको अलग से समय निकालने की जरूरत महसूस नहीं होगी।

what to do for fitness

खुद को दें चैलेंज

जब हमें कोई चैलेंज मिलता है, तो हम उस काम को पूरी शिद्दत के साथ करते हैं और उसके लिए समय भी निकाल लेते हैं। ऐसे में वर्कआउट रूटीन में कंसिस्टेंसी बनाने के लिए आप खुद को 30 दिन का चैलेंज दें और साथ ही एक गोल सेट करें। 30 दिन बाद जब आपको खुद में फर्क नजर आने लगेगा तो आपका वर्कआउट मिस करने का मन ही नहीं करेगा और आप अधिक कंसिस्टेंट हो पाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP