herzindagi
Downward Facing Dog yoga

बालों का झड़ना कम कर सकता है यह एक आसन

हेयरफॉल की समस्या से आजकल हर कोई परेशान है, सबसे ज्यादा महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। आप इस आसन की मदद से हेयर फॉल को कंट्रोल कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-17, 23:26 IST

हेयर फॉल एक बेहद आम समस्या है जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान है,खासकर महिलाओं को इससे ज्यादा परेशानी होती हैं। ऐसे में आप एक खास योग की मदद से हेयर फॉल को रोक सकते हैं। इस योग का नाम है अधोमुख श्वानासन।यह आसान तीन शब्दों से मिलकर बना है अधो मुख और श्वाना। अधो का मतलब नीचे की ओर जाना, मुख का मतलब मुंह और श्वान का मतलब कुत्ता। आइए जानते हैं कैसे बालों के लिए यह आसन फायदेमंद है।इस बारे में योगा एक्सपर्ट नुपूर रोहतगी जानकारी दे रही हैं।

कैसे फायदेमंद है अधोमुख श्वानासन

downward facing dog exercise against wall

इस आसन को करने से सिर की ओर रक्त के प्रवाह को बढ़ावा मिलता है, जिससे बालों के रोम को अधिक ऑक्सीजन और पोषण मिलता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती है और हेयर फॉल काम होता है। इस आसन को कम करने से स्कैल्प के हेल्थ में भी सुधार होता है। इस आसन को करने से तनाव को कम करने और मानसिक शांति को बढ़ाने में मदद मिलती है जो की यह बाल गिरने का प्रमुख कारण माना जाता है।

एक्सपर्ट के मुताबिक योग के साथ-साथ संतुलित आहार उचित नींद और स्वस्थ जीवन शैली भी बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़ें-बिस्तर में लेटे-लेटे करें ये 2 एक्सरसाइज, पूरे शरीर की चर्बी होगी कम

अधोमुख श्वानासन कैसे करें?

woman standing downward facing dog

  • इस आसन को करने के लिए आप मैट पर पेट के बल लेट जाएं।
  • अब कमर को ऊपर की तरफ उठा लें।
  • आपका शरीर टेबल के आकार का नजर आएगा।
  • घुटनों और कोहनी को सख्त बनाते हुए शरीर को वी आकार का बनाएं और हाथों को फर्श पर टिकाएं।
  • अब इस पोजीशन में आने के बाद अपनी नाभि की तरफ देखिए।
  • इस पोजिशन में 1 मिनट के लिए बने रहें।
  • फिर धीरे-धीरे अपनी शुरुआती स्थिति में आ जाएं।
  • जब आप अधोमुख श्वानासन में हो,सुनिश्चित करें कि आपके कूल्हे ऊपर की ओर ऊंचे हों और आपकी पीठ सीधी रहे

यह भी पढ़ें-सब पूछेंगे दमकते चेहरे का राज, रोज सुबह करें ये 2 योगासन

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।