Naga Chaitanya Movies: नागा चैतन्य इंडियन एक्टर है, जो तेलुगु भाषा की फिल्मों में की गई एक्टिंग को लेकर अपने फैंस के बीच मशहूर हैं। एक्टर पहले अपनी पहली पत्नी सामंथा के साथ डिवोर्स को लेकर चर्चा में बने थे। इसके बाद अपनी दूसरी शादी को लेकर लंबे समय सुर्खियों में बने हुए थे। बुधवार को नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से हैदराबादा में तेलुगु रीति-रिवाज से शादी की, जिसके बाद दोनों की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नागाजुर्न शिवा, मास, क्रिमिनल जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाईं। बता दें, नागा चैतन्य, नागाजुर्न के बेटे हैं। नागाजुर्न के बाद उनके बेटे नागा चैतन्य भी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का सिक्का चला चुके हैं। अगर आप नागा चैतन्य के फैन हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इन दोनों एक्टर की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'माजिली' में नागा चैतन्य और समांथा रूथ प्रभु मुख्य भूमिका में हैं। समांथा इस फिल्म में नागा चैतन्य की एक्स वाइफ का किरदार निभाती हुई नजर आई हैं। वहीं नागा चैतन्य लवर का किरदार प्ले करते हैं। इस फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख अपने दोस्तों के साथ एज्वॉय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- साउथ सिनेमा की हिट मशीन हैं रश्मिका मंदाना, ये हैं ‘श्रीवल्ली’ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
साल 2014 में रिलीज हुई 'ऑटोनगर सूर्या' एक्शन थ्रिलर फिल्म में नागा चैतन्य और समांथा मुख्य भूमिका में नजर आएं हैं। इसे फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर देख सकते हैं।
भारतीय तेलुगु फिल्म की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘100% लव’ साल 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और नागा चैतन्य लीड रोल में नजर आए थे। ‘100% लव’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
साल 2014 में रिलीज फिल्म 'मनम' एक सुपरहिट पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। इसमें नागार्जुन, नागा चैतन्य, सामंथा रूथ प्रभु और नागेश्वर राव मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसे फिल्म को आप अपने परिवार के साथ बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने सिर्फ 1 रुपये में की थी फिल्म 'मोहब्बतें', यश चोपड़ा का है ये एहसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।