नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने आज यानी 8 अगस्त को सुबह 9:30 बजे के करीब सगाई रचाई हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो अब कपल जल्द ही शादी भी रचाने वाले हैं। कपल ने अभी तक किसी भी तरह की फोटो शेयर नहीं की है। हालांकि उनके जानने वाले ने यह कंफर्म किया है कि उनकी सगाई हो चुकी हैं।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने रचाई सगाई
सगाई में शोभिता के माता-पिता और नागा चैतन्य के पेरेंट्स भी मौजूद थे। कपल ने काफी सिंपल तरीके से परिवार और करीबी के बीच सगाई रचाई हैं। वहीं अब यह खबर आने के बाद से ही सामंथा के फैंस के बीच नाराजगी देखने को मिल रही हैं।
नागा चैतन्य ने कब रचाई थी सामंथा संग शादी
बता दें नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में शादी की थी। हालांकि दोनों का रिश्ता तीन साल बाद ही टूट गया। ऐसे में तीन साल के बाद अब नागा चैतन्य ने दूसरी शादी करने का फैसला ले लिया है। हालांकि इस फैसले से सामंथा रुथ प्रभु के फैंस खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :कभी एक वक्त की रोटी से गुजारा करती थीं Samantha Ruth, नहीं थे हायर एजुकेशन के पैसे
कौन है शोभिता धुलिपाला
सामंथा रुथ प्रभु की सौतन शोभिता धुलिपाला 32 साल की हैं। उन्होंने इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। उन्होंने अपने करियर मॉडलिंग से शुरू की थी अब वह मिस इंडिया अर्थ का टाइटल भी जीत चुकी है। अब वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें :सिंपल आउटफिट को बनाना चाहती हैं अट्रैक्टिव, तो सामंथा रुथ प्रभु के इन ज्वेलरी क्लेक्शन से लें आइडिया
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों