herzindagi
Where can I watch sci fi shows,

प्रभास की Kalki 2898 AD के अलावा OTT पर मौजूद हैं ये धांसू साइंस-फिक्शन Movies

साउथ के सुपरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की मूवी कल्कि 2898 एडी थियेटर में धमाल मचा रही है, ऐसे में आप इसके अलावा OTT पर इन साइंस-फिक्शन मूवी को देख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-03, 17:07 IST

इन दिनों थियेटर और इंटरनेट पर कल्कि 2898 एडी सुर्खियों में है। अब तक कल्कि ने 300 करोड़ के पार कमाई कर ली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हसन और दीपिका पादुकोण ने कमाल की एक्टिंग की है। कल्कि 2898 एडी एक माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन मूवी है, जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यदि आप भी साइंस फिक्शन फिल्मों में रुचि रखते हैं तो OTT पर मौजूद इन फिल्मों को जरूर देखें।

रा.वन (Ra-One)

"रा.वन" (Ra.One) 2011 में रिलीज़ हुई एक भारतीय साइंस-फिक्शन सुपरहीरो फिल्म है, जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म के लीड रोल में शाहरुख खान, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल हैं। यह फिल्म स्पेशल इफेक्ट, ग्राफिक्स और हाई-टेक एक्शन सीक्वेंस के लिए जानी जाती है।

OTT Platform: अमेजन प्राइम वीडियो

कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)

koi mil gya

"कोई मिल गया" भारतीय साइंस-फिक्शन मूवी है, जिसे राकेश रोशन ने बनाया है। यह फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म के मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा थे। यह फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो मानसिक रूप से धीमा होता है और एक एलियन (जादू) के साथ दोस्ती करता है, जो उसे असाधारण क्षमताएं और शक्तियां देता है।

OTT Platform: जी5 (Zee5)

क्रिश (Krrish)

क्रिश (Krrish) साल 2006 में आई एक इंडियन साइंस-फिक्शन सुपरहीरो फिल्म है, जिसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। यह मूवी 2003 में आई फिल्म "कोई मिल गया" का सीक्वल है। फिल्म के लीड रोल में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और रेखा हैं।

OTT Platform: नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो

इसे भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने बिना मेकअप की थी इस गाने की शूटिंग, डायरेक्टर ने कहा था खत्म कर दूंगा तुम्हारी मिस वर्ल्ड की इमेज  

दोबारा  (Dobaaraa)

अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा एक साइंस-फिक्शन मूवी है, जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। फिल्म साल 2022 में आई थी और इसमें तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी में फ्यूचरिस्टिक विचारधारा झलकती है।

OTT Platform: नेटफ्लिक्स (Netflix), जी5 (Zee5)

कार्गो (Cargo)

विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी और कोंकणा सेन की फिल्म कार्गो एक साइंस-फिक्शन फिल्म है। "कार्गो" की कहानी एक अंतरिक्ष यान पर आधारित है, जहाँ "पुश्पक 634A" नामक एक यान में मृतकों की आत्माओं को पुनर्जन्म के लिए तैयार किया जाता है। 

OTT Platform: नेटफ्लिक्स (Netflix)

इसे भी पढ़ें: बिना बॉडी डबल के इस फिल्म के लिए अक्षय ने किए थे खतरनाक स्टंट, जिम में आया था मूवी बनाने का ख्याल  

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit: IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।