रा.वन (Ra-One)
"रा.वन" (Ra.One) 2011 में रिलीज़ हुई एक भारतीय साइंस-फिक्शन सुपरहीरो फिल्म है, जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म के लीड रोल में शाहरुख खान, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल हैं। यह फिल्म स्पेशल इफेक्ट, ग्राफिक्स और हाई-टेक एक्शन सीक्वेंस के लिए जानी जाती है।
OTT Platform: अमेजन प्राइम वीडियो
कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)
![koi mil gya]()
"कोई मिल गया" भारतीय साइंस-फिक्शन मूवी है, जिसे राकेश रोशन ने बनाया है। यह फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म के मुख्य भूमिका में
ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा थे। यह फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो मानसिक रूप से धीमा होता है और एक एलियन (जादू) के साथ दोस्ती करता है, जो उसे असाधारण क्षमताएं और शक्तियां देता है।
OTT Platform: जी5 (Zee5)
क्रिश (Krrish)
क्रिश (Krrish) साल 2006 में आई एक इंडियन साइंस-फिक्शन सुपरहीरो फिल्म है, जिसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। यह मूवी 2003 में आई फिल्म "कोई मिल गया" का सीक्वल है। फिल्म के लीड रोल में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और रेखा हैं।
OTT Platform: नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो
दोबारा (Dobaaraa)
अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा एक साइंस-फिक्शन मूवी है, जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। फिल्म साल 2022 में आई थी और इसमें
तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी में फ्यूचरिस्टिक विचारधारा झलकती है।
OTT Platform: नेटफ्लिक्स (Netflix), जी5 (Zee5)
कार्गो (Cargo)
विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी और कोंकणा सेन की फिल्म कार्गो एक साइंस-फिक्शन फिल्म है। "कार्गो" की कहानी एक अंतरिक्ष यान पर आधारित है, जहाँ "पुश्पक 634A" नामक एक यान में मृतकों की आत्माओं को पुनर्जन्म के लिए तैयार किया जाता है।
OTT Platform: नेटफ्लिक्स (Netflix)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों