साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा, 90's की सुपरहिट फिल्म में से एक है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। फिल्म मोहरा को मशहूर डायरेक्टर राजीव राय ने डायरेक्ट किया था, जिसमें अक्षय कुमार, नसीरुद्दीन शाह, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी और परेश रावल समेत कई बड़े एक्टर्स की जुगलबंदी में बनी फिल्म, उस दौर में बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस की ब्लॉकबस्टर हिट मूवी थी। इस फिल्म में स्टार्स के एक्टिंग और गाने दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। आज भी फिल्म का गाना टिप टिप बरसा पानी, ना कजरे की धार और तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, इन तीनों ही गानों को लोग बहुत पसंद किए हैं। फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं और इस फिल्म से जुड़े ऐसे कई अनसुने किस्से हैं, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।
जिम में आया मोहरा बनाने का खयाल
आईएमडीबी के अनुसार इस फिल्म के मेकर गुलशन राय और लेखक शब्बीर बॉक्सवाला, ये दोनों उस दौर में सुनील शेट्टी के जिम में जाया करते थे। एक दिन जिम करने के दौरान शब्बीर बॉक्सवाला उनके दिमाग में एक प्लॉट सूझा, जिसके बारे में उन्होंने गुलशन राय को बताया। फिर क्या था जिम से ही फिल्म की कहानी बुनना शुरू हुआ। आगे मोहरा की कहानी एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर के तौर में बनी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार की वो फ्लॉप फिल्म जिसने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
बिना बॉडी डबल के अक्षय ने शूट किया स्टंट
अक्षय के फैंस उन्हें खिलाड़ी कुमार कहते हैं और इसकी खास वजह उनकी फिल्मों में उनका पावरफुल एक्शन। अक्षय कुमारने अपनी कई फिल्मों में एक्शन शूट बिना किसी बॉडी डबल के मदद के शूट किया है, जिसमें मोहरा उनमें से एक है। इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के लिए अक्षय कुमार ने 100 फीट ऊंचे टॉवर से छलांग लगाकर शूट किया था वो भी बिना किसी बॉडी डबल के सहारे के।
हॉलीवुड के इस फिल्म से प्रेरित थी मोहरा
फिल्म मोहरा की कहानी हॉलीवुड के दो फिल्मों से प्रेरित है, जिसमें से एक है हार्ड बॉइल्ड और दूसरा डेथ विश 4: द क्रैकडाउन से प्रेरित है। बता दें कि मोहारा के एक्शन सीक्वेंस इन हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित बताया गया है।
102 डिग्री बुखार में रविना ने किया था इस गाने की शूटिंग
मोहरा का एक गाना टिप टिप बरसा पानी लोगों को बहुत पसंद आया था। फिल्म का यह गाना अक्षय के सूर्यवंशी में भी है, जिसे भी लोग बहुत पसंद करते हैं। इंडिया बेस्ट डांसर शो में रवीना टंडन ने यह बताया था, कि इस फिल्म के गाने टिप टिप बरसा पानी के शूटिंग के दौरान मुझे 102 डिग्री बुखार था। बारिश के कारण मैं बीमार पड़ गई थी और गाने की शूटिंग के लिए मुझे इंजेक्शन लेना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें: अमरीश पुरी के 'मोगैम्बो' नाम के पीछे है हॉलीवुड का खास कनेक्शन, जानें डिटेल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों