ओटीटी की एंट्री ने घर बैठे फिल्में देखने का जबरदस्त ट्रेंड चालू कर दिया है। ओटीटी पर अपनी पसंद और मर्जी की फिल्म जब चाहे और जैसे चाहे देखी जा सकती है। कई बार तो अनगिनत फिल्मों के बीच एक का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है।
अगर आप भी इस वीकेंड फैमिली और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, हंसना और हंसाना चाहते हैं तो कॉमेडी फिल्में बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। अब सवाल उठता है कि कौन-सी कॉमेडी फिल्म आपके हफ्ते भर की टेंशन और स्ट्रेस को दूर कर सकती है, तो यहां हम हॉलीवुड की 7 कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका मूड लाइट कर देगी।
हॉलीवुड की ये 7 फिल्में कर देंगी मूड लाइट
सीनियर ईयर (2022)
इस फिल्म की कहानी एक हाई स्कूल चीयरलीडर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने स्कूल की प्रोम नाइट से पहले कोमा में चली जाती है। 20 साल बाद जब लड़की को होश आता है, तो वह वापस हाई स्कूल जाती है और अपना प्रोम क्वीन का स्टेटस वापस पाने की कोशिश करती है। सीनियर ईयर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: साउथ की इन शानदार कॉमेडी मूवी को देखकर हो जाएंगे लोट-पोट, अब ओटीटी पर ही करें इन्हें एन्जॉय
जंप स्ट्रीट (2012)
आप कैसा महसूस करेंगी, अगर आपको वापस हाई स्कूल भेज दिया जाए? जी हां, ऐसा इस फिल्म के दो अहम किरदारों के साथ हुआ था। यह दोनों ही किरदार अंडरकवर एजेंट बनकर एक स्कूल में जाते हैं और ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने की कोशिश करते हैं। स्कूल में रहने के दौरान उन्हें कई चीजों का अहसास होता है। कॉमेडी फिल्म जंप स्ट्रीट को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
नो हार्ड फीलिंग्स (2023)
इस फिल्म की कहानी एक मैडी नाम की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसका बचपन का घर उससे छीनने वाला है, तभी वह एक अमीर कपल के 19 साल के बेटे को डेट करने का फैसला लेती है। हालांकि, उसके लिए डेट करना एक मुश्किल काम साबित होता है और इन्हीं सब के बीच लोगों को खूब हंसने और हंसाने का मौका मिलता है। नो हार्ड फीलिंग्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
वेडिंग क्रैशर्स (2005)
इस फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों पर बेस्ड है, जिन्हें बिन बुलाए शादी में जाना पसंद है। लेकिन फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनमें से एक शख्स को एक शादी में दुल्हन से प्यार हो जाता है। इन्हीं सब के बीच खूब कॉमेडी और मस्ती का तड़का लगता है। वेडिंग क्रैशर्स फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
द मास्क (1994)
यह एक अमेरिकी सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन चक रसेल ने किया था। द मास्क की कहानी एक सीधे-सादे बैंक कर्मचारी के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब शख्स को एक लकड़ी का मुखौटा मिलता है, जिसे पहनने के बाद बैंक कर्मचारी सुपरहीरो में बदल जाता है। द मास्क मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे आप, महीने के आखिरी वीकेंड ओटीटी पर देखें ये कॉमेडी फिल्में
द प्रिंसेस ब्राइड (1987)
इस फिल्म की कहानी नोवल द प्रिंसेस ब्राइड पर बेस्ड है। कहानी एक खूबसूरत नौजवान लड़की और उसके प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन वह दोनों किसी वजह से अलग हो जाते हैं, फिर सालों बाद खूबसूरत लड़की का प्रेमी उसकी जिंदगी में ट्विस्ट के साथ लौटता है। कॉमेडी हॉलीवुड फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
गुड बर्गर (1997)
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे स्टूडेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपनी टीचर की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का खर्चा देना पड़ता है। स्टूडेंट को खर्चा देने के लिए एक रेस्टोरेंट में काम करना पड़ता है, लेकिन उसकी नौकरी खतरे में पड़ जाती है। स्टूडेंट की नौकरी खतरे में क्यों पड़ती है और वह उसे कैसे संभालता है, यह खूब हंसाता और गुदगुदाता है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों