अक्षय कुमार जिन्हें बॉलीवुड में कॉमेडी स्टार के नाम से जाना जाता है। हाल ही में उनकी एक धांसू फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस और दर्शक फिल्म को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। छोटे मियां और बड़े मियां के अलावा अक्षय ने आजतक और भी कई सुपरहिट फिल्मों पर काम किया है, ऐसे में चलिए इस वीकेंड अक्षय की कुछ धमाकेदार कॉमेडी फिल्मों पर नजर डालते हैं।
हेरा फेरी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म में से एक है, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी हिट थी की मेकर्स ने हेरा फेरी के बाद फिर हेरा फेरी भी रिलीज की थी। बता दें कि फिर हेरा फेरी के बाद मेकर्स हेरा फेरी 3 बनाने का प्लान कर रहे हैं। फिल्म में बाबू राव, राजू और श्याम की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
साल 2007 में आई भूल भुलैया अक्षय कुमार की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म में से एक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल, शाइनी आहूजा और राजपाल यादव समेत कई कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया था।
फिल्म के गाने ही नहीं स्टोरी भी कमाल की है। 'मुझ से शादी करोगी' फिल्म में अक्षय कुमार , प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान हैं। फिल्म में सलमान का गुस्सा और अक्षय की कॉमेडी दोनों को बहुत अच्छे से पेश किया गया है। बेहतरीन कहानी और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को भी आप अपने बोरिंग वीकेंड का हिस्सा बना सकते हैं।
गरम मसाला साल 2007 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जॉन अब्राहम, रिमी सेन, नेहा धूपिया, परेश रावल और राजपाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों और फैंस का खूब मनोरंजन किया था। यदि आपको हंसी के ठहाके लगानी है, तो इस वीकेंड गरम मसाला देख मजा लें।
इसे भी पढ़ें: Mr and Mrs Mahi में नजर आएगी राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी करण जौहर की फिल्म
वेलकम पार्ट वन भी कॉमेडी से भरपूर है, फिल्म के शुरुआत से लेकर एंड तक हर सेकेंड आपको हंसने का मौका मिलेगा। फिल्म की कहानी, कास्ट, कॉमेडी और डायलॉग सभी चीजें बहुत मजेदार है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ, परेश रावल, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और मल्लिका शेरावत समेत कई फिल्मी सितारों ने बेहतरीन अदाकारी दिखाई है।
इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए मिली थी 51 रुपये फीस, खुद शेयर किया खास किस्सा
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।