धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए मिली थी 51 रुपये फीस, खुद शेयर किया खास किस्सा

धर्मेंद्र ने अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको उनकी पहली फिल्म की फीस के साथ काफी कुछ खास चीजें बताने वाले हैं। 

 

when dharmendra was just paid  rupees for his film

धर्मेंद्र आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अभिनेता ने कई दमदार फिल्मों में काम किया है। एक्टर की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों के जरिए खूब नाम और शोहरत कमाई है। क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र को उनकी पहली फिल्म के लिए कितने फीस दिए गए थे। इसके पीछे एक रोचक कहानी है जो खुद धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था।

पहली फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मिली थी 51 रुपये फीस

धर्मेंद्र की पहली फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के दौरान उन्हें महज 51 रुपये फीस के तौर पर दिया गया था। यह फीस भी उन्हें 3 प्रोड्यूसर ने जोड़कर दिया था। एक्टर ने अपनी पहली फिल्म से जुड़ा यह किस्सा 'डांस दीवाने 3' के मंच पर शेयर किया था। उनकी इस स्टोरी को सुनकर सभी लोग दंग रह गए थे।

धर्मेंद्र के लिए 51 रुपये फीस थी लंकी

Dharmendra latest news

धर्मेंद्र ने याद करते हुए कहा था कि- धर्मेंद्र ने कहा जब मुझे इस फिल्म के लिए सलेक्ट किया गया तो मुझे फिल्म साइन करने के लिए बुलाया गया। मैं गया और एक कैबिन में बैठ गया। सामने बैठे 3 डायरेक्टर ने मुझे 17-17 रुपये दिए। मैंने उन पैसों को रख लिया। उन पैसों को आज भी मैं लंकी मानता हूं।

इसे भी पढ़ें :इस अभिनेत्री संग काम करने के लिए Dharmendra ने किया था 10 साल तक इंतजार

इस फिल्म से मिला धर्मेंद्र को शोहरत

बता दें कि 1960 के दौरान धर्मेंद्र की पहली फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने फिल्म 'आई मिलन की बेला' 1964 में विलेन का किरदार निभाया था। इस रोल में उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस फिल्म के बाद एक्टर को कभी काम की कमी नहीं हुई। एक्टर ने कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। आज की बात करें तो आज भी एक्टर कई शोज में नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें :जब गुस्से में अपने पिता को बुरा भला कहने लगे थे धर्मेंद्र, जानिए अनसुने किस्से

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - dharmendraInstagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP