herzindagi
image

मेमोरी लॉस से लेकर रियल कैरेक्टर की लड़ाई तक, ओटीटी पर मौजूद हैं यूनिक कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ये फिल्में

क्या हो जब आप एक फिल्म देखने के लिए बैठे और आप उसके अंदर एक नहीं बल्कि दो और फिल्मों को देखने लगे। अगर आप यूनिक कांसेप्ट पर बेस्ड फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यहां हम आपको अजीब और दिमाग घुमाने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप ओटीटी पर देख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-07, 14:02 IST

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनती हैं, जिनकी कहानी हमने पहले किसी और मूवी में नहीं देखी होती है। यह फिल्म न अलग होती है बल्कि उन्हें हम कभी भूल नहीं पाते हैं। अगर आपकी जिंदगी में ऐसा होता तो किस प्रकार हमारा जीवन होता इसके बारे में सोचकर भी हैरानी होती है। अगर आप यूनिक कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यहां हम आपको कुछ अनोखी कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

'अवे' (AWE)

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'अवे' साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म मनोवैज्ञानिक क्रॉस जॉनर पर आधारित है। फिल्म में काजल अग्रवाल , निथ्या मेनन , रेजिना कैसांद्रा , ईशा रेब्बा , श्रीनिवास अवसारला , प्रियदर्शी पुलिकोंडा और मुरली शर्मा जैसे कलाकारों ने काम किया है। बता दें इस फिल्म में आपको बाल शोषण , यौन शोषण , समलैंगिकता और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

'एके बनाम एके' (AK vs AK)

AK vs AK

'AK vs AK' विक्रमादित्य मोटवाने के निर्देशन में बनी फिल्म साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर पर आधारित फिल्म है। 'एके बनाम एके' में अनुराग कश्यप , अनिल कपूर के साथ हर्षवर्धन कपूर और नवोदित योगिता बिहानी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के अंदर आपको रियल नाम और रियल कैरेक्टर दिखाई देंगे। इस फिल्म के भीतर आपको एक समय पर दो फिल्में नजर आएंगी। AK vs AK को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ब्रिंदा से सुजल तक, OTT पर मौजूद ये 7 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं फुल पैसा वसूल

'द प्लेटफार्म' (The Platform)

The Platform

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द प्लेटफार्म' एक स्पेनिश डायस्टोपियन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन गैलडर गजटेलु-उरुतिया ने किया है। इस फिल्म में  इवान मासगुए , एंटोनिया सैन जुआन , जोरियन एगुइलेओर , एमिलियो बुआले कोका और एलेक्जेंड्रा मसांगके शामिल हैं। बता दें इसका प्रीमियर साल 2019 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां इसने मिडनाइट मैडनेस के लिए पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता था। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

'द वांडरिंग अर्थ' (The Wandering Earth)

The Wandering Earth

फिल्म 'द वांडरिंग' अर्थ साल 2019 की चीनी विज्ञान पर आधारित है, जिसका निर्देशन फ्रैंट ग्वो ने किया है। फिल्म में वू जिंग , क्व चुक्सियाओ , ली गुआंगजी, एनजी मैन-टैट , झाओ जिनमाई और क्व जिंग जिंग ने अभिनय किया है। बता दें यह चीन की अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी में भविष्य में बढ़ी हुई तकनीकी पर आधारित है, जब हमारे पूरे सोलर सिस्टम को एनर्जी देने वाला सूर्य खत्म हो गया है।

इसे भी पढ़ें- सेलिब्रिटी से बिजनेस प्रपोजल तक...इन 7 कोरियन वेब सीरीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।