जल्द ही फेमस और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस OTT का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। बिग बॉस के फैंस और दर्शकों को इसका लंबे समय से इंतजार था। वैसे तो अब तक के एक-दो सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन को सलमान भाई ने होस्ट किया है। ऐसे भी बहुत से फैंस और दर्शक हैं, जो बिग बॉस कंटेस्टेंट की वजह से नहीं बल्कि भाईजान की वजह से देखने आते हैं। ऐसे में भाईजान के फैंस के लिए इस बार खबर अच्छी नहीं है। बिग बॉस OTT 3 इस बार सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। शो के मेकर्स ने प्रोमो के जरिए हिंट दे दी है, तो चलिए जान लेते हैं कि इस बार किसने सलमान खान की जगह बिग बॉस OTT 3 होस्टिंग की जिम्मेदारी ली है।
किसने ली बिग बॉस OTT 3 की जिम्मेदारी?
बिग बॉस OTT की ओर से ताजा अपडेट सामने आ रही है। इस बार बिग बॉस OTT के तीसरे सीजन को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। बता दें कि सलमान खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं', फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण वह बिग बॉस OTT 3 को टाइम नहीं दे पाएंगे। सलमान खान के बिजी शेड्यूल के कारण इस बार वह बिग बॉस OTT 3 की होस्टिंग की कमान नहीं संभाल रहे हैं। बता दें कि शो के मेकर्स ने इस सीजन के लिए सलमान खान का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया है। चलिए जान लेते हैं बिग बॉस OTT 3 के नए होस्ट के बारे में...
बता दें कि बिग बॉस OTT 3 के लिए शो के मेकर्स ने अनिल कपूर को होस्ट के रूप में चुना है। शो के मेकर्स ने अभी नए होस्ट से जुड़ी कुछ हिंट दी है। मेकर्स के द्वारा जारी किए गए प्रोमो में शो के नए होस्ट को लेकर हिंट दी गा, जिसे देख यह साफ पता चल रहा है कि इस बार अनिल कपूर अपनी मजाकिया अंदाज में शो को होस्ट कर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे और कंटेस्टेंट का मनोबल बढ़ाने वाले हैं।
इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं बिग बॉस OTT 3
View this post on Instagram
बिग बॉस OTT 3 सीजन जियो सिनेमा प्रीमियम पर शुरु होने वाला है। यानी कि इस शो को देखने के लिए आपको जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। बता दें कि इसका पहला सीजन VOOT पर दिखाया गया था और उसे करण जौहर ने होस्ट किया था।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: जानिए कब शुरू होगा 'बिग बॉस ओटीटी' का तीसरा सीजन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram(telly.starss), Imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों