बिग बॉस ओटीटी-2 इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हुए लिपलॉक से लेकर कंटेस्टेंट के बीच हो रही बहस, ऑडियन्स को एंटरटेन कर रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई। जब 7वें वीकेंड के वार में सलमान खान ने एल्विश यादव को उनके रवैये और भाषा को लेकर फटकार लगाई, उसके बाद से सोशल मीडिया पर सलमान खान को ट्रोल किया जाने लगा। सलमान खान के एल्विश को फटकार लगाते हुए, उनसे ये भी पूछा कि क्या वह अपने फैंस को उन्हें फॉलो करने के लिए पैसे देते हैं? इस तरह की बातें, एल्विश के फैंस को नागवार गुजरीं।
एल्विश यादव की आंखों से आंसू निकलता देख, उनके फैंस उनके सपोर्ट में आ गए और सोशल मीडिया पर यहां तक दावे किए गए कि एल्विश को सलमान ने जिस तरह से डांटा, उसके बाद सलमान खान के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की गिनती में गिरावट देखने को मिली। वैसे, आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। सलमान खान, एल्विश यादव से पहले भी कई कंटेस्टेंट्स को डांटने पर ट्रोल हो चुके हैं। आइए जानते हैं कौन थे ये कंटेस्टेंट्स।
बिग बॉस 16 में सुंबुल तौकीर खान को कई बार सलमान खान से खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। शो में सुंबुल नजर नहीं आ रही हैं, इस बात को लेकर सलमान ने कई बार उन्हें प्यार से तो कई बार गुस्से से समझाया। इस बीच वीकेंड के वार के एक एपिसोड के दौरान, सलमान खान ने स्टेज पर एक आर्टिस्ट को बुलाकर सुंबुल की एक्टिंग करवाई और ये बताने की कोशिश की कि सुंबुल का शो में योगदान बिल्कुल नहीं दिख रहा है। इस बात को लेकर टेलीविजन की 'इमली' सुंबुल के फैंस ने सोशल मीडिया पर सलमान खान पर जमकर गुस्सा निकाला था।
छोटे परदे पर दमदार रोल निभा चुकी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी बिग बॉस में सलमान खाने के निशाने पर रही हैं। हालांकि, रुबीना, बिग बॉस की विनर बनी थीं लेकिन शो के दौरान कई बार ऐसा हुआ था कि सलमान और उनके बीच में बहस हुई थी। एक बार सलमान खान ने रुबीना को डांटते हुए कहा था कि अपना सामान लेकर घर से बाहर आ जाइए। सलमान के इस कमेंट पर काफी बवाल हुआ था।
छोटे परदे की अक्षरा, हिना खान भी बिग बॉस के धाकड़ कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं। शो के दौरान, एक वक्त पर सलमान खान ने हिना पर इस तरह के आरोप लगाए थे कि घर में उनके दोस्त और बाकी घरवालों के साथ उनके रवैये में बहुत अंतर है। इस बात को लेकर हिना ने तीखा रिएक्शन दिया था और सोशल मीडिया पर हिना के फैंस ने भी सलमान पर हिना को टारगेट करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: कौन हैं बेबिका धुर्वे? जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें
करण बिग बॉस 12 का हिस्सा थे। इस दौरान सलमान खान ने करणवीर बोहरा के ड्रेसिंग सेंस का मजाक बनाया था। करण की वाइफ टीजे को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर लेटर लिखकर इसका विरोध किया था।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 के इन कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं सेलेब्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।