रुबीना दिलैक से लेकर सुंबुल तौकीर खान तक, एल्विश यादव से पहले इन कंटेस्टेंट्स को डांटने पर ट्रोल हुए हैं सलमान खान

सलमान खान, एल्विश यादव को ़डांटने के बाद से लगातार एल्विश के फैंस के निशाने पर हैं। इससे पहले भी वह, बिग बॉस के कई सीजन्स में, कुछ कंटेस्टेंट्स को डांटने के चलते ट्रोल हो चुके हैं।

salman khan was trolled for bashing these bigg boss contestants

बिग बॉस ओटीटी-2 इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हुए लिपलॉक से लेकर कंटेस्टेंट के बीच हो रही बहस, ऑडियन्स को एंटरटेन कर रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई। जब 7वें वीकेंड के वार में सलमान खान ने एल्विश यादव को उनके रवैये और भाषा को लेकर फटकार लगाई, उसके बाद से सोशल मीडिया पर सलमान खान को ट्रोल किया जाने लगा। सलमान खान के एल्विश को फटकार लगाते हुए, उनसे ये भी पूछा कि क्या वह अपने फैंस को उन्हें फॉलो करने के लिए पैसे देते हैं? इस तरह की बातें, एल्विश के फैंस को नागवार गुजरीं।

एल्विश यादव की आंखों से आंसू निकलता देख, उनके फैंस उनके सपोर्ट में आ गए और सोशल मीडिया पर यहां तक दावे किए गए कि एल्विश को सलमान ने जिस तरह से डांटा, उसके बाद सलमान खान के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की गिनती में गिरावट देखने को मिली। वैसे, आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। सलमान खान, एल्विश यादव से पहले भी कई कंटेस्टेंट्स को डांटने पर ट्रोल हो चुके हैं। आइए जानते हैं कौन थे ये कंटेस्टेंट्स।

सुंबुल तौकीर खान

salman was trolled for making fun of sumbul touqeer khan

बिग बॉस 16 में सुंबुल तौकीर खान को कई बार सलमान खान से खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। शो में सुंबुल नजर नहीं आ रही हैं, इस बात को लेकर सलमान ने कई बार उन्हें प्यार से तो कई बार गुस्से से समझाया। इस बीच वीकेंड के वार के एक एपिसोड के दौरान, सलमान खान ने स्टेज पर एक आर्टिस्ट को बुलाकर सुंबुल की एक्टिंग करवाई और ये बताने की कोशिश की कि सुंबुल का शो में योगदान बिल्कुल नहीं दिख रहा है। इस बात को लेकर टेलीविजन की 'इमली' सुंबुल के फैंस ने सोशल मीडिया पर सलमान खान पर जमकर गुस्सा निकाला था।

रुबीना दिलैक

rubina dilaik in bigg boss

छोटे परदे पर दमदार रोल निभा चुकी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी बिग बॉस में सलमान खाने के निशाने पर रही हैं। हालांकि, रुबीना, बिग बॉस की विनर बनी थीं लेकिन शो के दौरान कई बार ऐसा हुआ था कि सलमान और उनके बीच में बहस हुई थी। एक बार सलमान खान ने रुबीना को डांटते हुए कहा था कि अपना सामान लेकर घर से बाहर आ जाइए। सलमान के इस कमेंट पर काफी बवाल हुआ था।

हिना खान

hina khan journey in bigg boss

छोटे परदे की अक्षरा, हिना खान भी बिग बॉस के धाकड़ कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं। शो के दौरान, एक वक्त पर सलमान खान ने हिना पर इस तरह के आरोप लगाए थे कि घर में उनके दोस्त और बाकी घरवालों के साथ उनके रवैये में बहुत अंतर है। इस बात को लेकर हिना ने तीखा रिएक्शन दिया था और सोशल मीडिया पर हिना के फैंस ने भी सलमान पर हिना को टारगेट करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: कौन हैं बेबिका धुर्वे? जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

करणवीर बोहरा

karanvir bohra in bigg boss

करण बिग बॉस 12 का हिस्सा थे। इस दौरान सलमान खान ने करणवीर बोहरा के ड्रेसिंग सेंस का मजाक बनाया था। करण की वाइफ टीजे को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर लेटर लिखकर इसका विरोध किया था।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 के इन कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं सेलेब्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP