herzindagi
korean summer dramas

गर्मियों की छुट्टियों में देखें ये कोरियन ड्रामाज, घर बैठे-बैठे चेरी ब्लॉसम का भी ले सकेंगे मजा

क्या आप के-ड्रामा पसंद करते हैं? अगर आपको भी हर हफ्ते एक नया शो देखने का चस्का है, तो हम आपके लिए ऐसी लिस्ट लाए हैं, जो आपको गर्मियों में अच्छी वाइब देंगे। ये ड्रामा आपकी भी फेवरेट लिस्ट में शुमार होने चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-01, 16:00 IST

साउथ कोरिया में जब पेड़ पर चेरी ब्लॉसम दिखने लगें, तो उसे स्प्रिंग का आगमन माना जाता है। इस दौरान वहां का नजारा एकदम अलग होता है। लोग अपने पार्टनर और परिवार के साथ इस समय का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जेजु आइलैंड में मार्च के लास्ट वीक तक चेरी ब्लॉसम खिलते हैं। वहीं, सोल में अप्रैल में यह नजारा देखने को मिलता है। 

कोरियन ड्रामा में भी कई शोज में चेरी ब्लॉसम के पेड़ के नीचे एक्टर्स का प्यार परवान चढ़ते आपने देखा होगा। अगर आप भी कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन हैं और इन दिनों बढ़िया शोज देखना चाहते हैं, जो आपको समर वाइब्स देंगे, तो आप हमारी लिस्ट को चुन सकते हैं। 

गार्जियन- द लोनली एंड ग्रेट गॉड

drama guardian the lonely and the great god

साल 2016 में रिलीज हुआ यह शो, आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है। इसे बढ़िया फैंटेसी ड्रामा नहीं हो सकता है। इस शो की बड़ी और बेहतरीन कास्ट इसे खास बनाती है। यह एक ऐसा शो है जिसमें आपको इमोशन्स से लेकर कॉमेडी और रिवेंज का बढ़िया डोज़ मिलता है। गॉन्ग यू, ली डोंग वुक, किम गो-उन, यू इन-ना और ली-एल जैसे कई सितारों ने काम किया है। 

शो में गॉन्ग यू ने गॉब्लिन और ली डोंग वुक ने ग्रिम रीपर का किरदार निभाया है। इसमें आपको दोनों का ब्रोमांस भी देखने को मिलेगा, जो आपको बहुत ज्यादा गुदगुदाएगा।

इसे भी पढ़ें:K-Obsessed: Lee Dong Wook की फैन हैं तो बिल्कुल मिस न करें ये पॉपुलर ड्रामा

रिप्लाई 1988

फ्रेंडशिप का बेस्ट एग्जाम्पल है ड्रामा रिप्लाई 1988। यह शो इतना लोकप्रिय हुआ था कि फिर इसकी एक सीरीज शुरू हुई थी। यह शो सोल ओलंपिक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सैंगमुंडोंग की रहने वाली 5 परिवारों के बच्चे आपस में दोस्त हैं। उनकी दोस्ती पूरी मोहल्ले में पॉपुलर है। एडल्टहुड की दहलीज पर खड़े ये बच्चे अपने फ्यूचर में क्या होने वाला है, इसकी प्रतीक्षा करते हुए, इत्मीनान से जीवन जीते हैं। शो में पांच दोस्तों में हायेरी, गो क्यूंग प्यो,रयु जून येओल, ली डोंग ह्वी और पार्क बो गम हैं। अगर आप बेहतरीन कमिंग-ऑफ-ऐज कोरियन ड्रामा देखना चाहते हैं, तो इस ड्रामा को देख सकते हैं। 

आवर बीलव्ड समर

our beloved summer k drama

यह एक कॉलेज रोमांस ड्रामा है। हाई स्कूल के दो बच्चों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई जाती है। ये दो बच्चे चोई वूंग (चोई वू शिक) और गुक योन सू (किम दा मी) हैं। चोई वूंग एक ऐवरेज स्टूडेंट है और योन सू एक इंटेलिजेंट स्टूडेंट। दोनों की आपस में नहीं बनती, लेकिन डॉक्यूमेंट्री के जरिए दोनों दोस्त बन जाते हैं। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल जाती है, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का खराब ब्रेकअप हो जाता है। कुछ सालों बाद, चोई वूंग एक लोकप्रिय आर्टिस्ट बन जाता है और योन सू एक एजेंसी में डायरेक्टर होती है। दोनों एक प्रोजेक्ट के जरिए फिर से साथ आते हैं। मगर दोनों एक साथ होते हैं या नहीं, यह तो आपको पूरा शो देखने के बाद ही पता चलेगा।

द लेजेंड ऑफ ब्लू सी

कॉनमेन हो जुन जे (ली मिन हो) स्पेन में शिम चंग (जुन जी ह्यून) से मिलता है। शिम चंग के लिए सब कुछ एकदम नया है। वह एक दूसरी दुनिया से आई है। समुद्र की रोमांचक दुनिया से, जहां वह एक मरमेड है। शिम चंग अपने प्यार को ढूंढने के लिए धरती पर आई है। उसे धीरे-धीरे पता चलता है कि हो जुन जे ही, उसका पुराने जन्म का प्रेमी है। स्पेन में एक घटना के बाद, दोनों की राहें अलग हो जाती हैं। हालांकि, शिम जंग, जुन जे को ढूंढते हुए सोल आ पहुंचती है। मॉर्डन कॉन्टेक्स्ट में बनी यह फेयरीटेल बहुत ही शानदार है। जुन जी ह्यून की एक्टिंग और बढ़िया कॉमिक टाइमिंग इसे जबरदस्त बनाती है। इस शो को देखने के बाद, आप ली मिन हो के बड़े फैन हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: हाई-स्कूल रोमांस पर बने इन कोरियन ड्रामा को देखना ना भूलें

होमटाउन चा चा चा

hometown cha cha cha drama

यह एक बढ़िया, स्वीटेस्ट और हीलिंग के-ड्रामा है। इसे सोल के ग्रामीण इलाकों पर फिल्माया गया है। यह ड्रामा एक डेंटिस्ट यून ह्ये जिन और गांव के ऑल राउंडर होंग डू शिक की कहानी है। होंग डू शिक गांव का चीफ है, जो सारे काम जानता है। यून ह्ये जिन जो शहर में अपनी जॉब छोड़कर गांव चली आई है, होंग डू शिक से मिलती है। दोनों की शुरुआत में बहस होती है। यून ह्ये जिन का स्ट्रेट फॉर्वड नेचर गांव वालों को पसंद नहीं आता और शुरू में सब उसे नापसंद करने लगते हैं। मगर धीरे-धीरे डू शिक और गांव वालों को पता लगता है कि यून ह्ये जिन स्ट्रेट फॉर्वर्ड है, लेकिन बहुत केयरिंग भी है। दोनों की दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत होती है। इसी बीच डू शिक का अतीत लोगों के सामने आता है। गांव वालों का प्यार और ह्ये जिन का साथ उसे इससे कैसे उबारता है, यह देखना दिलचस्प है। यून ह्ये जिन के किरदार में शिन मिन-आह और होंग डू शिक के किरदार में किम सोन हो की केमिस्ट्री जबरदस्त लगती है। 

समर वाइब देते ये शोज आपको बहुत अच्छे लगेंगे। अगर आपने इन ड्रामा को देख लिया है, तो हमें बताएं कि आपका फेवरेट शो कौन-सा है। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।