साउथ कोरिया मूवीज को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। वहां के कुछ एक्टर को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साउथ कोरिया के एक्टर ली मिन-हो की तुलना भारतीय एक्टर शाहरुख खान से की जाती है। क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं। अगर नहीं, तो आज के इस आर्टिकल हम आपको इससे जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं।
कौन हैं ली मिन-हो (Lee Min Ho )
इंडिया में यंगस्टर्स के बीच साउथ कोरिया के एक्टर और एक्ट्रेस का क्रेज चल रहा है। हिंदुस्तान की हसीनाएं इस ऐक्टर की दीवानी हुई जा रही हैं। ली मिन-हो केवल एक्टर ही नहीं बल्कि सिंगर, मॉडल, क्रिएटिव डायरेक्टर और बिजनसमैन भी हैं। उनके फैन फॉलोइंग न केवल कोरिया बल्कि विश्व भर में है। उनका जन्म सियोल साउथ कोरिया में 22 जून 1987 को हुआ था। उन्हें साल 2009 में आई Boys Over Flowers ड्रामा से काफी लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद एक्टर ने कई सुपरहिट ड्रामा में काम किया है। वही साल 2020 में रिलीज हुई The King: Eternal Monarch सीरीज से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई।
साउथ कोरिया के पहले एक्टर जिनका वैक्स स्टैचू बना
View this post on Instagram
ली मिन-हो साउथ कोरिया के पहले एक्टर है जिनका मैडम तुसाद में वैक्स स्टैचू है। पहला वैक्स स्टैचू साल 2013 में शंघाई म्यूजियम और फिर इसके बाद साल 2014 में हॉन्ग-कॉन्ग में उनका स्टैचू बनवाया गया था।
इसे जरूर पढ़ेंःये हैं कोरिया की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस
क्यों होती है ली मिन-हो की शाहरुख खान से तुलना
View this post on Instagram
शाहरुख खान से ली मिन-हो की तुलना इसलिए होती है क्योंकि शाहरुख खान की तरह ही उनके गालों पर भी डिंपल पड़ते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ली मिन-हो के फॉलोअर्स 32.9M तो वहीं शाहरुख खान के 38.6M है। ली को फेमस ऐक्ट्रेस अनुष्का सेन और समीरा रेड्डी भी फॉलो करती हैं। यह भी एक वजह है कि लोग अक्सर ली मिन-हो की तुलना शाहरुख खान से करते हैं।
इसे जरूर पढ़ेंःपूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा
एक्टर नहीं बल्कि यह बनना चाहते थें ली मिन-हो
View this post on Instagram
बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं लेकिन ली मिन-हो बचपन से ही एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उन्हें बचपन से ही फुटबॉल प्लेयर बनना था। उन्हें फुटबॉल खेलना काफी ज्यादा पसंद है। लेकिन उनकी किस्मत में एक्टर बनना लिखा था। दरअसल ली मिन-हो जब 5वीं क्लास में थे उस समय उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद उनका फुटबॉलर बनने का सपना टूट गया।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों