herzindagi
lee dong wook k dramas

K-Obsessed: Lee Dong Wook की फैन हैं तो बिल्कुल मिस न करें ये पॉपुलर ड्रामा

अगर आप एक्टर ली डोंग वूक की फैन हैं तो जाहिर है उनके शोज देखना आपको पसंद होगा। इस आर्टिकल में हम मिस्टर ली के कुछ पॉपुलर शोज आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-25, 03:00 IST

बाकी देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरियन कल्चर की वेव आपने भी देखी होगी। बीते कुछ सालों में लोगों में के-पॉप और के-ड्रामाज का क्रेज काफी बढ़ा है। एक तरफ कोरिया का सबसे पॉपुलर बॉय बैंड BTS है और दूसरी ओर के-ड्रामाज के एक्टर जिनकी एक्टिंग ने लाखों को अपना दीवाना बनाया है।

के-ड्रामा ने एक ऐसी रोमांटिक फैंटसी हमारे आगे क्रिएट की है, जिससे निकल पाना बहुत मुश्किल है और लगातार शोज देखते रहना भी किसी आदत से कम नहीं है।

ऐसे न जाने कितने शोज हैं जिनके कैरेक्टर्स, डॉयलॉग्स और ओएसटी ने एक अलग जादू बिखेरा है। इसी तरह साल 2016 में आया के-ड्रामा 'गार्जियन' लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। यह शो आज भी काफी पसंद किया जाता है। इस शो के सभी कैरेक्टर्स ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता। शो के दो कैरेक्टर्स गॉब्लिन और ग्रिम रीपर के रूप में एक्टर गोंग यू और ली डोंग वूक ने एक अलग ही फैन बेस बनाया।

इस शो की फैन मैं भी बनी और ली डोंग वूक जैसे एक्टर पर क्रश तो मुझे भी है। अगर आप भी यह शो देखने के बाद ली डोंग वूक की फैन बनी हैं, तो आपको उनके पॉपुलर शोज जरूर देखने चाहिए। आज हम इस आर्टिकल में आपको ग्रिम रीपर ली डोंग वूक के ऐसे चुनिंदा शोज बताएंगे जो आपको अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करने चाहिए।

1. बैड एंड क्रेजी (Bad and Crazy)

bad and crazy k drama

2021 की इस सीरीज में ली डोंग-वूक और स्क्वीड गेम के वाई हा-जून की गजब की एक्टिंग और बॉन्डिंग दिखाई गई है। ली एक कोरियाई पुलिस अधिकारी सु-योल के किरदार में हैं जो भ्रष्टाचार में थोड़ा बहुत लिप्त है, लेकिन एक परिस्थिति के कारण उसकी मुलाकात के से होती है जो ईमानदार है। के एक ऐसे रहस्यमय व्यक्ति की तरह सु-योल के जीवन में आता है जिसके बारे में सिर्फ उसे ही पता है। के की संगति में सु योल सही रास्ते में चलने लगता है और धीरे-धीरे यह सच सामने आता है कि के आखिर कोई और नहीं बल्कि सु-योल की स्प्लि्ट पर्सनैलिटी है। काफी सारे फन मोमेंट्स से भरा यह शो आपको जरूर देखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Best K-Dramas: हाल ही में लगा है कोरियन शो देखने का चस्का, तो इन रोमांटिक ड्रामा को देख बहलाएं मन

2. टेल ऑफ अ नाइन टेल्ड (Tale Of A Nine Tailed )

tale of nine tailed lee dong wook k drama

यह 2020 में आया एक फैंटसी ड्रामा है जिसमें ली डोंग वूक, जो बो-आह और किम बम मुख्य भूमिका में हैं। ली-यॉन (एक्टर ली डोंग वूक) 1000 साल वर्षीय गुमिहो है जो दुनिया को बुरी आत्माओं से बचाने का काम करता है। एक दिन, वह एक ऐसी महिला से टकराता है जो उसके रहस्य से रूबरू हो जाती है। ऐसी कई स्थितियां सामने आती हैं जब दोनों का सामना आता है और फिर एक रोज ली-यॉन को पता लगता है कि वह उसके पहले प्यार का पुनर्जन्म है। दोनों के सामने धीरे-धीरे कई चीजें सामने आती हैं और दोनों अंत तक उनका सामना करते हैं। कोरियाई इतिहास में मौजूद लोककहानियों पर आधारित यह ड्रामा आपको अंत तक बांधे रखता है। यह शो ली डोंग वूक कई वर्सेटैलिटी को बखूबी दिखाता है। इसे देखने के बाद आप मिस्टर ली को और भी पसंद करने लगेंगी (फेमस कोरियन ड्रामा)।

3. टच योर हार्ट (Touch Your Heart)

touch your heart k drama

शो 'गार्जियन' में ली डोंक वूक और यू इन-ना सेकंड लीड थे और उनकी केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था। दोनों की केमिस्ट्री को देखते हुए उन्हें फिर 2019 में साथ लाया गया। शो 'टच योर हार्ट' में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री को फिर से देखा गया था। इस शो में ली डोंग वूक एक स्ट्रिक्ट एटॉर्नी की भूमिका में हैं और यू इन ना ने एक एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। यू इन-ना के जीवन में एक ऐसी ट्रेजेडी होती है, जिससे उन्हें काम मिलना बंद हो जाता है। काफी संघर्ष और लंबे समय के बाद उन्हें एक प्रोजेक्ट ऑफर होता है जिसके लिए उन्हें किसी लॉ फर्म में प्रैक्टिस करने की जरूरत पड़ती है। यू इन-ना, ली डोंग वूक की सेक्रेटरी बन जाती हैं और वहां से नोंक-झोंक के साथ दोनों का रोमांटिक सफर शुरू होता है। लाइट मूड में बना यह शो आपको गुदगुदाएगा और खूब पसंद आएगा। अगर आप इन दोनों की जोड़ी को फिर देखना चाहें तो इस शो को जरूर देखें।

4. हेल इज अदर पीपल (Hell is Other People)

hell is other people k drama

अगर आप सोच रही हैं कि ली सिर्फ रोमांटिक शोज ही करते हैं तो आप गलत है। 2019 में आए साइकोलॉजिलक थ्रिलर वाले शो में ली की एक्टिंग शानदार थी। शो में दिखाया गया है कि एक नौजवान युवक (आईएम) करियर के बड़े अवसरों की तलाश में सियोल जाता है। वहां उसे एक इंटर्नशिप मिलती है और वह एक ऐसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाता है जहां कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इस बिल्डिंग में एक डेंटिस्ट सियो मून-जो (ली डोंग वूक) भी है जो बहुत ही फ्रेंडली नजर आता है लेकिन उसकी हकीकत कुछ और है। दोनों कई घटनाओं का सामना करते हैं और फिर उनके आगे चौंकाने वाला सच आता है (कोरिया की अमीर एक्ट्रेस)।

इसे भी पढ़ें: Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे

इसके अलावा भी उनके ऐसे कई शोज और फिल्में हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए। ली ने 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी। 18 साल की उम्र से वह बेहतरीन अभिनय दिखा चुके हैं। 'टेल ऑफ द नाइन टेल्ड' के प्रीक्वल के अलावा उनकी फिल्म 'रोमांटिक इन सियोल'जो एक कॉमेडी सिंगल है जल्द आने वाली है।

एक्टर ली डोंग वूक स्टारर आपका फेवरेट ड्रामा कौन-सा है, हमेंट कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Instagram@leedongwook

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।