Mahira Khan Pakistani Drama: पाकिस्तानी ड्रामा को इन दिनों बहुत पसंद किया जा रहा है। इन ड्रामा में काम करने वाली एक्ट्रेस को लोग बहुत प्यार देते हैं और हमेशा उनके बारे में जानना पसंद करते हैं। हाल ही में कई सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा में काम करने वाली एक्ट्रेस माहिरा खान ने शादी कर ली है। इस आर्टिकल में जानें माहिरा खान के हिट पाकिस्तानी ड्रामा के बारे में।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम सुनते ही लोगों को उनके हमसफर ड्रामा की याद आ जाती है। फवाद खान और माहिरा खान को इस ड्रामा में काम करने के बाद एक खास पहचान मिली। रोमांस, ईर्ष्या और निराशा के इर्द-गिर्द इस ड्रामा की कहानी को देख आपका दिल खुश हो जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः Pakistani Drama: रोमांटिक स्टोरी देखना करते हैं पसंद तो जरूर देखें ये सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा
Loveable Mahira Khan Moments From The Sets Of Razia
— Raees Raheem (@raheem_raees) September 14, 2023
The drama also features Momal Shiekh and Mohib Mirza.
Cast : @TheMahiraKhan , @momal15 , @mohibmirza ,
Written and Directed By : Mo Ali Shah
Executive Producer : @hinaamaan& @Kamranafridi8#Razia#miniseries#mahirakhan#mahirapic.twitter.com/7cGL6sVmCk
पाकिस्तानी टेलीविजन शो और ड्रामा की लिस्ट में टेलिकास्ट होने वाले शोज की लिस्ट में रजिया बहुत अलग ड्रामा है। रजिया ड्रामा की कहानी दिल और दिमाग के इर्द-गिर्द घुमती है। इस ड्रामा में लैंगिक असमानता और सामाजिक अपेक्षाओं जैसे मुद्दों को दिखाया गया है।
Loveee this drama and thissss last episode😭❤️ #humkahankesachaythaypic.twitter.com/87TYrXbk9d
— Amnaaa !! ♥️✨ (@amnaaatweets) January 3, 2022
हम कहां सच्चे थे ड्रामा में अनाथ लड़की मेहरीन और उसके चचेरे भाई मशाल की कहानी दिखाई गई है। कैसे बचपन में अपने बड़ों द्वारा दुर्व्यवहार और उनके बीच अनावश्यक तुलनाओं की वजह उन्हें लाइफ में परेशानी झेलनी पड़ती है। माहिरा खान के इस ड्रामा को लोगों ने बहुत पसंद किया था।
#humkahankesachaythay is all about 1% dialogues and 99% "tere bin, tere binn, tere binnn, tereee binnnn" 🤦♀️🙂
— Cricket Wars (@cricket_wars) November 30, 2021
pic.twitter.com/TGQBmGTGD2#humkahankesachaythay
bin roye will always be THAT movie🫶🏻 pic.twitter.com/MZAFvIX4Ba
— desiburgerbacha (@shortiekiddo28) July 18, 2023
ड्रामा के साथ-साथ माहिरा खान हिट फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। बिन रोये फिल्म का निर्देशन मोमिना दुरैद द्वारा किया गया है। प्यार और टकराव के इर्द-गिर्द घूमती इस पाकिस्तानी फिल्म की कहानी में ढेर सारे ट्विस्ट एंड टर्नस देखने के लिए मिलते हैं।
इसे भी पढ़ेंः मुफ्त में देखें ये पाकिस्तानी ड्रामा, आ जाएगा मजा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।