Best Pakistani Drama List:फिल्मों, टीवी सीरियल और ड्रामा को देख लोगों को एक अलग ही मजा आता है। खासतौर पर पाकिस्तानी ड्रामा के लिए लोग इन दिनों खूब प्यार दिखा रहे हैं। सुनो चंदा और मेरे हमसफर जैसे कुछ पाकिस्तानी ड्रामा को लोगों ने इतना प्यार दिया कि आज उनकी स्टार कास्ट लोगों के दिल में बसती है। यही कारण भी है कि उन्हे सोशल मीडिया पर ढेर सारे लोग फॉलो करते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे पाकिस्तानी ड्रामा के बारे में जिन्हे आप मुफ्त में देख सकते हैं।
सुनो चंदा (Suno Chanda)
View this post on Instagram
सुनो चंदा बहुत फेमस पाकिस्तानी ड्रामा जिसमें प्यार और तकरार का जबरदस्त बोंड देखने के लिए मिलता है। इस ड्रामा को अहसन तलिश ने डायरेक्ट किया है। तकरार से प्यार तक का रिश्ता दिखाता यह ड्रामा बहुत अजब-गजब सी लव स्टोरी दिखाता है। पाकिस्तानी की बोली और संस्कृति को अच्छे से समझने के लिए यह ड्रामा बढ़िया विकल्प है।
मेरे हमसफर (Mere Humsafar)
View this post on Instagram
मेरे हमसफर पाकिस्तानी ड्रामा में हानिया और फरहान की बहुत की खास जुगलबंदी देखने के लिए मिलती है। पिता और मां के चले जाने के बाद बेटी के साथ कैसे बुरा व्यवहार होता है और कैसे एक समझदार बेटा प्यारी सी लड़की की मासूमियत पर अपना दिल हार बैठता है इस ड्रामा में आपको यही देखने के लिए मिलेगा।
परिजाद (Parizad)
View this post on Instagram
कहा जाता है कि गरीब पूरे जीवन गरीबी में रहता है और मर जाता है। लेकिन अगर आप कुछ बड़ा करने की ठान लो तो आपको कोई नहीं रोक सकता। परिजाद नाम के पाकिस्तानी ड्रामा में यही कहानी देखने को मिलती है। फिल्म में किरदार का नाम परिजाद ही है जो अपने नाम को हकीकत में तब्दील करके दिखाता है।
चीख (Cheekh)
अगर आपको क्राइम-ड्रामा पाकिस्तानी ड्रामा पसंद है तो आप चीख देख सकते हैं। यह पाकिस्तान का फेमस ड्रामा है जिसमें सबा कमर और बिलाल मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
डंक (Dunk)
डंक नाम का ड्रामा भी बहुत फेमस है। इसमें आपको यौन उत्पीड़न के आसपास की कहानी देखने के लिए मिलेगी। बिलाल और सना जावेद जैसे किरदार आपको इस ड्रामा में देखने के लिए मिलेंगे।
इसे भी पढ़ेंःपिंक से लेकर थप्पड़ तक समाज में महिलाओं की ताकत को दर्शाती हैं ये फिल्में
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों