herzindagi
Pakistani movie the legend of maula jatt

The Legend of Maula Jatt: आखिर क्यों ये पाकिस्तानी फिल्म पूरी दुनिया में हो रही है फेमस

पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पूरी दुनिया में फेमस हो रही है। जानिए इस फिल्म से जुड़ी डिटेल्स। 
Editorial
Updated:- 2022-12-28, 12:47 IST

एक पाकिस्तानी फिल्म ने पूरी दुनिया में हल्ला मचा रखा है। ये फिल्म है 'The Legend of Maula Jatt' जिसमें फवाद खान और माहिरा खान मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म 13 अक्टूबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज की गई थी और दुनिया भर में सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है। इस फिल्म में हमज़ा अली अब्बासी और हुमैमा मलिक भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 1979 की फिल्म मौला जट्ट का रीमेक है और इसके ट्रेंड होने के पीछे है एक खास कहानी।

भारत में रिलीज होने वाली है ये फिल्म

'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' फिल्म वैसे तो दुनिया भर में 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमा चुकी है, लेकिन भारतीय सिनेमाघरों में ये अभी तक नहीं आई है। अब ये खबर आ रही है कि भारत में कुछ सिलेक्टेड जगहों पर ये फिल्म रिलीज होगी। ये पंजाब और दिल्ली के कुछ थिएटर्स में आ सकती है। इस फिल्म में भाषा पंजाबी है इसलिए इसे ऐसी जगहों पर ही रिलीज किया जाएगा जहां पंजाबी बोलने वाले लोग हों। पर इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है कि एक पाकिस्तानी फिल्म कैसे भारत में रिलीज हो सकती है।

2016 में करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' में हुए विरोध के बाद से ही पाकिस्तानी कलाकारों का भारतीय फिल्मों में काम करना बंद हो गया था और अब पाकिस्तानी फिल्म का भारत में रिलीज होना थोड़ा डाउटफुल तो है।

इस फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स

इस पाकिस्तानी फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इस फिल्म के डायरेक्टर बिलाल लाशरी ने इसके आंकड़ों को ट्विटर पर शेयर किया है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की कमाई कर ली है।

'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' फिल्म ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है। ऐसा पहली बार है जो ग्लोबल सिनेमा में कोई पाकिस्तानी फिल्म इस तरह से ग्लोबल प्लेटफॉर्म में जा रही है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं ये 10 बॉलीवुड एक्टर्स कर चुके हैं पाकिस्तानी फिल्मों में काम?

क्या है इस फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी एक लोककथा 'मौला जट्ट' के आधार पर है। इसी नाम की एक फिल्म पहले पाकिस्तान में बनाई गई है। इस फिल्म की कहानी शुरू होती है ममदल नाम के एक शहर से जहां मौला जट्ट रहता है जो पारिवारिक कलह को खत्म करने के बाद हिंसा छोड़ चुका है।

maula jatt and legend

इस फिल्म की शुरुआत में माखा नट नामक एक व्यक्ति एक लड़की का पीछा कर रहा होता है। लड़की किसी तरह गांव दर गांव भटकती है, लेकिन नूरी नाट का भाई होने के कारण कोई माखा के खिलाफ नहीं जाना चाहता। इसके बाद मौला जट्ट किसी तरह से माखा और उस लड़की की शादी करवा देता है और माखा की बहन की शादी मौला के दोस्त से करवाने का वादा कर देता है।

माखा अपने गांव वापस जाकर बदले की तैयारी करता है और उसकी बहन दारो को जब पता चलता है कि माखा ने उसकी शादी तय कर दी है तो दारो माखा को गुस्से में मार देती है। पूरा नट परिवार अब मौला जट्ट के खिलाफ हो जाता है।

इसी ओर नूरी नाट जेल से बाहर आता है और जेलर को कहता है कि उसे अब एक सही दुश्मन चाहिए क्योंकि अब उसके सारे दुश्मन मर चुके हैं और उसके लिए ये सही नहीं है। ऐसे में वो मलिक हाकू नाम के एक व्यक्ति के पास जाता है और मौला के बारे में पता चलता है।

The legend of maula jatt

इसे जरूर पढ़ें- जानें आखिर कौन सी बॉलीवुड फिल्में बताती हैं भारत पाकिस्तान बंटवारे की दर्दनाक कहानियां

नूरी गलती से मूधा से भिड़ बैठता है और मूधा का पैर तोड़ देता है। इसके बाद माखा नूरी का पैर तोड़ने को कहता है। इसके बाद माखा और नूरी की लड़ाई होती है और इस दुश्मनी का अंत कैसे होता है उसके बारे में जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।

हालांकि, ये पुरानी कहानी है और उम्मीद है कि नई फिल्म में थोड़ा बदलाव भी किया गया होगा।

मौला जट्ट की पूरी कहानी पाकिस्तानी पंजाबी लोककथा पर आधारित है और इसलिए इसकी कहानी बहुत ही खास है और इसमें जितने लोगों ने काम किया है वो भी अपने लुक और अपनी डायलॉग डिलीवरी को भी उसी हिसाब से सेट किया है।

इस फिल्म को बनने में कई साल लग गए थे क्योंकि कोविड के दौरान लॉकडाउन का असर इसकी शूटिंग पर भी पड़ा था। मौला जट्ट की कहानी अब पूरी दुनिया में फेमस हो रही है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।