Mahira Khan Wedding: माहिरा खान ने रचाई शादी, जानें कौन है एक्ट्रेस का हमसफर

माहिरा खान ने दूसरी बार रचाई शादी, आज हम आपको माहिरा खान के हमसफर के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं। 

 

mahira khan

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बीते दिन अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग शादी कर ली हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पेस्टल लहंगा पहने नजर आ रही हैं। इस लुक में वो बहुत प्यारी लग रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

माहिरा खान का शादी का वीडियो है खास

इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि माहिरा खान को जैसे ही सलीम करीम देखते हैं वह इमोशनल हो जाते हैं। उनके इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। माहिरा के मैनेजर अनुषाय तल्हा खान ने इंस्टाग्राम पर उनकी यह खास वीडियो शेयर की थी।

माहिरा खान ने शादी में क्या पहना?

माहिरा अपनी दूसरी शादी में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थीं। माहिरा पेस्टल लहंगा में नजर आई इसके साथ उन्होंने घूंघट ले रखा था। एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग लुक को मैचिंग डायमंड की ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था। वही सलीम करीम ब्लैक शेरवानी और ब्लू पगड़ी में नजर आए। कपल एक साथ काफी प्यारे नजर आ रहे थे।

इसे भी पढ़ें:पाकिस्‍तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की ग्लोइंग स्किन का राज है ये ब्यूटी सीक्रेट

कौन हैं सलीम करीम?

माहिरा खान के हमसफर सलीम करीम पाकिस्तान के नामी बिजनेसमैन हैं। सलीम करीम सिम्पैसा नाम के फेमस स्टार्ट-अप के सीईओ भी रह चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो माहिरा और सलीम की मुलाकात एक इवेंट में हुई थीं। साल 2020 में खुद माहिरा ने यह कंफर्म किया था कि वह सलीम करीम को डेट कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड में भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकी हैं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस

माहिरा खान ने कब की थी पहली शादी

माहिरा खान ने साल 2007 में पहली शादी की थी। एक्ट्रेस का निकाह निर्माता और निर्देशक अली अस्करी से हुआ था। साल 2009 में कपल का एक बेटा भी हुआ था। हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और कपल ने अलग होने का फैसला किया।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP