herzindagi
romantic pakistani drama

Pakistani Drama: रोमांटिक स्टोरी देखना करते हैं पसंद तो जरूर देखें ये सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा

Romantic Pakistani Dramas: इन दिनों पाकिस्तानी ड्रामा के लिए लोगों का क्रेज बहुत ज्यादा है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं&nbsp; रोमांटिक स्टोरी बेस्ड सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-17, 12:00 IST

Romantic Pakistani Dramas: वेब सीरीज और फिल्मों की तरह ड्रामा देखना भी बहुत लोग पसंद करते हैं। आपने लोगों को अक्सर कोरियन ड्रामा के बारे में बातें करते हुए देखता होगा। बता दें कि कोरियन ड्रामा की तरह पाकिस्तानी ड्रामा भी पूरी दुनिया के लोगों के दिल में खास जगह रखते हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ रोमांटिक स्टोरी बेस्ड सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा की डीटेल्स। 

मेरे हमसफर (Mere Humsafar)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hania Aamir 哈尼亚·阿米尔 (@haniaheheofficial)

अगर आप पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को पसंद करते हैं, तो मेरे हमसफर ड्रामा जरूर देखें। हानिया के साथ-साथ इस ड्रामा में हजारों लड़कियों के क्रश फरहान सईद भी हैं। ड्रामा में बिना किसी मतलब और लालच के फरहान हानिया पर सब कुछ कुर्बान कर देते हैं। इस दौरान दोनों के रास्ते में ढेर सारी परेशानियों आती हैं, जो इस ड्रामा की कहानी को दिलचस्प बनाती है। 

इसे भी पढ़ेंः मुफ्त में देखें ये पाकिस्तानी ड्रामा, आ जाएगा मजा

हमसफर (Humsafar)

हमसफर भी पाकिस्तानी फेमस पाकिस्तानी ड्रामा है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। फवाद खान और माहिरा खान को इस ड्रामा में काम करने के बाद एक खास पहचान मिली। रोमांस, ईर्ष्या और निराशा के इर्द-गिर्द इस ड्रामा की कहानी को देख आपका दिल खुश हो जाएगा। 

मुझे प्यार हुआ था (Muje Pyar Hua Tha)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hania Aamir 哈尼亚·阿米尔 (@haniaheheofficial)

मुझे प्यार हुआ था पाकिस्तानी ड्रामा भी काफी हिट है। इस ड्रामा में आपको पाकिस्तान के ढेर सारे फेमस कलाकार देखने के लिए मिलेंगे। इनमें हानिया आमिर, वाहाज अली, जावियार नोमान इजाज का नाम शामिल है, जिनका लव ट्रायंगल इस कहानी को खास बनाता है। तमाम मुश्किलों के बाद भी हानिया आमिर और वाहाज अली का लगातार प्यार करते रहना इस ड्रामा की खासियत है। 

सुनो चंदा (Suno Chanda) 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by celebfan143 (@celebfan143)

प्यार और तकरार का जबरदस्त बोंड देखने के लिए आप सुनो चंदा पाकिस्तानी ड्रामा देख सकते हैं। पाकिस्तान के लोगों का बात करने का अंदाज और संस्कृति को समझने के लिए भी यह ड्रामा अच्छा विकल्प है।

इसे भी पढ़ेंः कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस समीना अहमद जिन्होंने 70 साल की उम्र में की थी शादी?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के सा

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।