कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस समीना अहमद जिन्होंने 70 साल की उम्र में की थी शादी?

Pakistani Actress Samina Ahmad Got Married at 70: पाकिस्तानी एक्ट्रेस समीना अहमद इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने 70 साल की उम्र में शादी करने का फैसला लिया जिसके लिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

who is pakistani actress samina ahmad

Pakistani Actress Samina Ahmad Got Married at 70:"हमसे हमारी उम्र ना पूछना ए दोस्तों, हम तो इश्क हैं, हमेशा ही जवां रहते हैं।" इस शायरी की तरह की खूबसूरत है पाकिस्तानी एक्ट्रेस समीना अहमद (Samina Ahmad) की प्रेम कहानी। उन्होंने 70 साल की उम्र में शादी करने का फैसला लिया जो साफ बताता है कि प्रेम किसी नियम और पाबंदी से जकड़ा हुआ नहीं है। आइए जानते हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस समीना अहमद और उनकी प्रेम कहानी के बारे में।

कौन हैं समीना अहमद (Who is Samina Ahmad)

View this post on Instagram

A post shared by Samina Ahmed (@samina_tv)

  • समीना अहमद पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं। समीना को सालों का तजुरबा है और वो कई हिट ड्रामा का हिस्सा रह चुकी हैं। 2011 में समीना को पाकिस्तान सरकार द्वारा प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस पुरस्कार ने भी सम्मानित किया जा चुका है।
  • समीना के काम की बात करें तो वो सुनो चंदा, मेरे हमसफर, वारिस, आहट जैसे कई धारावाहिक और ड्रामा का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने नाराज, दुख्तर, लोड वेडिंग और इंतजार जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
  • समीना ने सालों पहले पाकिस्तानी फिल्म निर्माता फरीदुद्दीन अहमद से शादी की थी। दोनों के 1 बेटा और 1 बेटी भी है। फरीदुद्दीन अहमद और समीना ने शादी के कुछ साल बाद तलाक लेने का फैसला लिया था। फरीदुद्दीन अहमद अब इस दुनिया में नहीं हैं।

बेहद खूबसूरत है समीना अहमद की लव स्टोरी

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में समीना और मंजर सहबाई ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया। समीना ने बताया कि हम दोनों कि सबसे पहले मुलाकात सेट पर ही हुई थी। यही से बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ और आज हम साथ हैं। समीना बताती हैं, "हम दोनों के शादी के फैसले को हमारे जानने वालों ने बहुत स्पोर्ट किया और हमेशा आगे बढ़ने के लिए कहा।"

कपल का कहना है कि उन्होंने शादी की फैसला लोग क्या सोचेंगे इसकी परवाह किए बिना लिया था। मंजर सहबाई भी पाकिस्तान के फेमस कलाकार हैं। शादी के वक्त समीना की उम्र 70 साल थी, हालांकि कुछ रिपोर्ट में उनकी उम्र 2020 में 72 भी बताई जा रही है।

कब हुई थी शादी

समीना अहमद ने 70 साल की उम्र में मंजर सहबाई से शादी की थी। दोनों ने 4 अप्रैल 2020 को लाहौर में निकाह किया जो एक पारिवारिक फंक्शन था।

इसे भी पढ़ेंःदुनिया का सबसे ऊंचा ATM जहां पहुंचने के लिए बादलों से गुजरना पड़ता है

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP