'हीरा मंडी' सीरीज में अपनी दमदार से एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अदिति राव हैदरी ने बीते दिन अपने लॉग्न टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की। शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों कपल्स बेहद ही सुंदर लग रहे हैं। संजय लीला भंसाली की सीरीज में अदिति राव हैदरी ने बिब्बो जान का किरदार निभाया था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस इससे पहले भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुकी हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
'महा समुद्रम' (Maha Samudram)
साल 2021 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई भारतीय तेलुगु रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'महा समुद्रम' में अदिति राव हैदरी के साथ एक्टर सिद्धार्थ नजर आए हैं। साथ ही शारवानंद और अनु इमैनुएल ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म को काफी उम्मीदों के साथ रिलीज किया गया था लेकिन यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं।
'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड'(Taj: Divided by Blood)
शुभम कुमार मेहरा की सीरीज 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' में मुख्य भूमिका में नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र, अदिति राव हैदरी, आशिम गुलाटी जैसे ताहा शाह बदूशा नजर आए है। यह सीरीज रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है। 'ताज - डिवाइडेड बाई ब्लड' राजा अकबर और मुगल सिंहासन के लिए उनके बेटों के बीच होने वाले खूनी संघर्ष की कहानी है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर देख सकते हैं।
'हीरा मंडी' (Heeramandi)
'हीरा मंडी' की बिब्बो जान का किरदार निभाकर अदिति राव हैदरी घर-घर में मशहूर हुई थी। इस फिल्म में मनीषा कोइराला , सोनाक्षी सिन्हा , अदिति राव हैदरी , ऋचा चड्ढा , संजीदा शेख , शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बदुशा मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (The Girl on the Train)
साल 2021 पर रिलीज हुई फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' ब्रिटिश लेखिका पाउला हॉकिन्स की उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा , अविनाश तिवारी , अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
'सायको' (Psycho)
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'सायको' भारतीय तमिल भाषा की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसे मिस्किन द्वारा लिखा गया है। इस फिल्म में उदयनिधि स्टालिन , निथ्या मेनन , अदिति राव हैदरी और नवोदित राजकुमार पिचुमनी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।
'पद्मावत'(Padmaavat)
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत' में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी नजर आए थे। इस फिल्म में चित्तौड़ की प्रसिद्ध राजपूत रानी पद्मिनी का वर्णन किया गया है जो रावल रतन सिंह की पत्नी थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-एक छोटी-सी बात के लिए करिश्मा कपूर को सलमान खान के सामने जोड़ने पड़ गए थे हाथ, जानें किस्सा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों