एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी शादी की फोटोज शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है। अदिति और सिद्धार्थ ने तेलंगनाना के 400 पुराने मंदिर में फैमिली की मौजूदगी में साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ शादी की है। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं अदिति और सिद्धार्थ, दोनों की यह दूसरी शादी है।
अदिति राव हैदरी से पहले साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने मेघना नारायण से शादी की थी। सिद्धार्थ ने साल 2003 में तमिल फिल्म बॉयज से अपना करियर शुरू किया था और इसी साल उन्होंने मेघना से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ की पहली पत्नी मेघना नारायण दिल्ली में उनकी पड़ोसी हुआ करती थीं। लेकिन किन्हीं वजहों से सिद्धार्थ और मेघना की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकी और उन्होंने चार साल के बाद तलाक ले लिया।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो रंग दे बसंती के दौरान सिद्धार्थ की सोहा अली खान से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं, जिसकी वजह से कपल ने राहें अलग करने का फैसला लिया। ऐसा कहा जाता है कि मेघना, आर्टिस्ट फैमिली से आती हैं। हालांकि यह कंफर्म नहीं है। सिद्धार्थ से तलाक के बाद मेघना नारायण ने फिल्मी दुनिया और लोगों से दूर की जिंदगी को चुना है। बता दें, सिद्धार्थ या उनकी पहली पत्नी की तरफ से कभी तलाक पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Aditi Rao Hydari ने साउथ एक्टर Siddharth संग रचाई शादी, देखें तस्वीरें
अदिति राव हैदरी ने साल 2007 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई और दोनों ने साल 2013 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया। अदिति राव हैदरी ने जब सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी, तब उनकी उम्र महज 21 साल थी। और सत्यदीप मिश्रा भी एक्टर नहीं, वकील हुआ करते थे।
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के बीच फिल्म महा समुद्रम की शूटिंग के दौरान करीबी बढ़ी थी। लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया। हालांकि, वह दोनों कई इवेंट्स में साथ दिखाई देते थे। फिर मार्च 2024 में अदिति और सिद्धार्थ ने डेटिंग रूमर्स पर विराम लगाकर अपनी सगाई अनाउंस कर दी थी। और अब कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
View this post on Instagram
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। न्यूली वेड कपल ने अपनी फोटोज के साथ क्यूट कैप्शन भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- तुम मेरे चांद-सूरज और सितारे हो, परी की कहानियों की तरह हमेशा साथ बने रहना, हमेशा हंसते रहना...तभी बड़े मत होना...हमेशा के लिए लव, लाइट और मैजिक बनाए रखना...मिसेज एंड मिस्टर अद्दू-सिद्धू। अदिति और सिद्धार्थ की वेडिंग फोटोज पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अदिति राव हैदरी की इन ज्वेलरी को आप भी करें ट्राई, दिखेंगी सबसे अलग
अदिति राव हैदरी ने मलयालम फिल्म प्रजापति (2006) से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद अदिति ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी साल 2011 में आई यह साली जिंदगी से मिली थी। अदिति राव हैदरी ने अपने करियर में कई बिग बजट फिल्मों में काम किया है, जिसमें पद्मावत, रॉकस्टार, हत्या 3, वजीर, दिल्ली-6 लंदन-पेरिस-न्यूयॉर्क, दास देव, और हीरामंडी वेब सीरीज शामिल है। वहीं सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को बॉलीवुड में रंग दे बसंती से पॉपुलैरिटी मिली है। सिद्धार्थ ने स्ट्राइकर, बावा, मिडनाइट चिल्ड्रन, चश्मे बद्दूर, चिठ्ठा, इंडियन 2 जैसी अनेक फिल्मों में काम किया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram (@worldofsiddharth, @aditiraohydari)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।